जांजगीर-चांपा : पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय ने किया थाना बिर्रा का वार्षिक निरीक्षण | The Voice TV

Quote :

"आप जिस दिन बुरे विचारों के ऊपर अपने अच्छे विचारों को रख देंगे, उस दिन जिंदगी खुद-ब-खुद और बेहतरीन हो जाएगी।"

National

जांजगीर-चांपा : पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय ने किया थाना बिर्रा का वार्षिक निरीक्षण

Date : 23-Jan-2026

 जांजगीर-चांपा, 23 जनवरी। जिले में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय ने शुक्रवार 23 जनवरी 2026 को थाना बिर्रा का वार्षिक निरीक्षण किया। निर्धारित रोस्टर के अनुसार सुबह थाना पहुंचने पर सर्वप्रथम एसपी द्वारा परेड की सलामी ली गई। इसके पश्चात थाना परिसर में संधारित समस्त दस्तावेज, अभिलेख एवं विभिन्न रजिस्टरों का गहन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आर्म्स एवं एम्युनिशन की स्थिति, जप्त माल के रख-रखाव और उसके सुरक्षित एवं सही संधारण की भी बारीकी से जांच की गई तथा आवश्यक सुधार के निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना क्षेत्र के निगरानी बदमाशों एवं गुंडा बदमाशों की हिस्ट्रीशीट का गहन परीक्षण किया गया। साथ ही ग्राम अपराध पुस्तिका का अवलोकन कर उसमें दर्ज प्रविष्टियों को नियमित रूप से अद्यतन रखने के निर्देश दिए गए। एसपी ने स्पष्ट रूप से कहा कि अपराधियों पर सतत एवं प्रभावी निगरानी बनाए रखना आवश्यक है, जिससे किसी भी आपराधिक गतिविधि को प्रारंभिक स्तर पर ही रोका जा सके।

पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए रात्रि गश्त को और अधिक प्रभावी बनाने तथा पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश थाना प्रभारी को दिए। इसके साथ ही फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए त्वरित एवं ठोस कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए। उन्होंने कहा कि अपराधों पर नियंत्रण तभी संभव है जब पुलिस की सक्रियता हर समय बनी रहे।

निरीक्षण के दौरान आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाने पर विशेष जोर दिया गया। एसपी ने बेहतर पुलिसिंग, पारदर्शिता के साथ निष्पक्ष कार्रवाई और फरियादियों की शिकायतों पर तत्काल वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। भीड़भाड़ वाले इलाकों में संघन पेट्रोलिंग करने, संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम और रात्रिकालीन गश्त में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश भी दिए गए।

इसके अलावा जुआ, सट्टा एवं नशे के कारोबार में लिप्त तत्वों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर प्रभावी कार्रवाई करने, टीम वर्क के माध्यम से सूचना संकलन कर निरंतर कार्रवाई जारी रखने के निर्देश दिए गए। थाना में लंबित अपराध, चालान, मर्ग एवं शिकायतों का समय-सीमा में निराकरण करने पर भी विशेष जोर दिया गया।

पुलिस अधीक्षक ने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए जन-जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से यातायात नियमों के व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए। साथ ही बीट प्रणाली के आधार पर बीट प्रभारियों को अपने-अपने बीट गांवों में नियमित भ्रमण करने, वर्तमान समय में बढ़ रहे साइबर अपराधों से लोगों को बचाने हेतु थाना क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाने और आम जनता से निरंतर संपर्क बनाए रखने की हिदायत दी गई। थाना क्षेत्र के गुंडा एवं निगरानी बदमाशों की समय-समय पर जांच कर उनकी गतिविधियों पर सतत निगरानी रखने के निर्देश के साथ निरीक्षण संपन्न हुआ।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement