एनआईए को बीजापुर में सुरक्षा बलों पर नक्सली हमले के आरोपितों की तलाश, सूचना देने पर मिलेगा इनाम | The Voice TV

Quote :

" जो स्वयं पर विजय पा लेता है, उसे संसार पराजित नहीं कर सकता।"

National

एनआईए को बीजापुर में सुरक्षा बलों पर नक्सली हमले के आरोपितों की तलाश, सूचना देने पर मिलेगा इनाम

Date : 08-Nov-2023

 नई दिल्ली, 8 नवंबर । छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिलान्तर्गत टकालगुडियाम में सुरक्षा बलों पर नक्सली हमले के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ( एनआईए ) को छह आरोपितों की तलाश है। इनके बारे में सूचना देने वालों को इनाम देने की घोषणा की गई है। एनआईए ने इन आरोपितों के बारे में सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखने का भरोसा भी दिया है।



सुरक्षा बलों पर नक्सली हमले के मामले में एनआईए को जिन आरोपितों की तलाश है, उनमें पुरुष और महिला शामिल हैं। एनआईए ने इन आरोपितों के नाम और फोटो के साथ एक पोस्टर भी जारी किया है, जिसमें 62 वर्षीय रघु रेड्डी उर्फ विकास उर्फ कुनकट्टी वेंकटेस उर्फ शायलु उर्फ श्रीवन्नना उर्फ कुवाती वेंकटेश के बारे में सूचना देनेवाले को दस लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की है। यह आरोपित कूटीगल मददूर मंडल, जिला वारंगल, तेलंगाना का रहने वाला है।

एनआईए ने 58 वर्षीय सुजाता उर्फ पोथालु कल्पना उर्फ मैन्नका उर्फ मैनक्का उर्फ सुजातक्का के बारे में सूचना देनेवाले को सात लाख रुपये इनाम की घोषणा की है। यह आरोपित महिला ग्राम पेन्वीकलापाडु/ पेंचीकलपसेट, मंडल घट्टू / गट्टू, जिला जोगुलांबा, तेलंगाना की रहने वाली है।

एनआईए ने 43 वर्षीय सागर उर्फ उन्ने संतोष उर्फ श्रीधर के बारे में सूचना देने वाले को सात लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की है। यह आरोपित ग्राम अंकुशपुर कटारम, मंडल टेकु माटला, जिला जैशंका भुपालपल्ली तेलंगाना का रहने वाला है।

एनआईए ने ग्राम डोडी, तुमनार, पेडाकोरमा, थाना गंगालुर, जिला बीजापुर, छत्तीसगढ़ निवासी 42 वर्षीय वेल्ला उर्फ वेल्ला मुडियाम के बारे में सूचना देने वाले का पांच लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की है।

एनआईए ने 48 वर्षीय निर्मला उर्फ निर्मल्का उर्फ कोडी मंजुला पर पांच लाख रुपये का इनाम रखा है। यह महिला बुधराव पेटा मनलकहनपर, कुट्टीगल, मदूर मंडल, जिला वारंगल, तेलंगाना की रहने वाली है।

एनआईए ने 55 वर्षीय मदन्ना उर्फ जग्गु दादा उर्फ मड्डकम मदन पर पांच लाख रुपये का इनाम रखा है। यह आरोपित ग्राम गाेदीगुडा, थाना गोल्लापल्ली, जिला सुकमा, छत्तीसगढ़ का रहने वाला है।

एनआईए ने 48 वर्षीय राहुल तेलम उर्फ राहुल रैय्याम पर पांच लाख रुपये का इनाम रखा है। यह ग्राम रावतपारा तडकेल, थाना मिरतुर, जिला बीजापुर, छत्तीसगढ़ का रहने वाला है।

एनआईए ने 48 वर्षीय ताती कमलेश उर्फ गांधी उर्फ कमलेश कोरसा उर्फ अरब उर्फ मलेश उर्फ ताती पर पांच लाख रुपये का इनाम रखा है। यह ग्राम कोरसागुडा, थाना बासागुडा, जिला बीजापुर, छत्तीसगढ़ का रहने वाला है।

एनआईए ने 45 वर्षीय राजे उर्फ राजक्का पर दो लाख रुपये का इनाम रखा है। यह ग्राम वीरापुरम / पुवर्ती, थाना तैरम, थाना गोल्लापल्ली जिला सुकमा, छत्तीसगढ़ का रहने वाला है।

एनआईए ने झितरु ओयामी उर्फ अशोक पर दो लाख रुपये का इनाम रखा है। यह ग्राम ओयामपारा पीडिया, थाना गंगलुर, जिला बीजापुर, छत्तीसगढ़ का रहने वाला है।

एनआईए ने ग्राम गाेंदापारा, सावनार, थाना गंगालुर, जिला बीजापुर, छत्तीसगढ़ निवासी पवन हेमला, गांव मुरियापरा , लिगापुर, उसुर , जिला बीजापुर, छत्तीसगढ़ निवासी जोगी माडवी, गांव काेमरा माेरतूर जिला बीजापुर, छत्तीसगढ़ निवासी सीतु मडकम और ग्राम राउतपारा, ताडकेल, थाना मिरतुर जिला बीजापुर, छत्तीसगढ़ निवासी पर एक-एक लाख रुपये इनाम रखा है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement