कांग्रेस के इशारे पर चुनाव प्रचार कार्य में सरकारी अफसरों ने डाला व्यवधान : ओपी चौधरी | The Voice TV

Quote :

" जो स्वयं पर विजय पा लेता है, उसे संसार पराजित नहीं कर सकता।"

National

कांग्रेस के इशारे पर चुनाव प्रचार कार्य में सरकारी अफसरों ने डाला व्यवधान : ओपी चौधरी

Date : 12-Nov-2023

 रायगढ़ 12 नवंबर। भाजपा कार्यकर्ताओं पर प्रचार के दौरान की गयी पुलिसिया कार्यवाही पर ओ.पी.चौधरी के निर्वाचन अभिकर्ता द्वारा कड़ा प्रतिवाद किया गया है । इस मामले में भाजपा की ओर से शनिवार की शाम को निर्वाचन आयोग को शिकायत की गयी जिसमें कहा गया है कि रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा अपने घोषणा पत्र के अनुरूप महतारी वंदन योजना का प्रचार किया जा रहा है, किंतु शासकीय अधिकारियों द्वारा इसमें अवैधानिक रूप से व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा है । पुसौर क्षेत्र के हमारे कार्यकर्ताओं को आज पुलिस द्वारा बाधित किया गया और उन्हें गिरफ्तार कर थाने ले जाया गया । यह कार्रवाई पूरी तरह अवैधानिक है एवं चुनाव आचार संहिता का शासकीय अधिकारियों द्वारा खुला अवमानना है ।

ओपी चौधरनी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा आम जनता को किसी भी तरह से कोई प्रलोभन नहीं दिया जा रहा है, किंतु कांग्रेस के इशारे पर शासकीय अधिकारियों द्वारा भारतीय जनता पार्टी को प्रचार करने से रोका जा रहा है । पुलिस अधिकारियों द्वारा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया जाना भाजपा को भयभीत करने की कोशिश है जो कि असंवैधानिक है। भाजपा ने चेतावनी देते हुये लिखा है कि यदि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को चुनाव प्रचार करने के दौरान रोका गया अथवा कोई दमनात्मक कार्यवाही की गयी,तो भारतीय जनता पार्टी द्वारा इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा तथा किसी भी तरह की अशांति फैलने या कानून व्यवस्था भंग होने पर इसकी समस्त जवाबदेही शासन की होगी ।

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा महतारी वंदन योजना का प्रचार किसी भी तरह से गैर कानूनी नहीं है, अतः कोई भी व्यवधान भारतीय जनता पार्टी द्वारा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । भाजपा ने चुनाव आयोग से निवेदन किया है कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को निर्बाध गति से चुनाव प्रचार करने दिया जाए ।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement