एक दिन देश में आम आदमी पार्टी का राज होगा : केजरीवाल | The Voice TV

Quote :

" जो स्वयं पर विजय पा लेता है, उसे संसार पराजित नहीं कर सकता।"

National

एक दिन देश में आम आदमी पार्टी का राज होगा : केजरीवाल

Date : 18-Nov-2023

 नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) जिस तेजी से देश भर में आगे बढ़ रही है एक दिन कांग्रेस-भाजपा को भी पीछे छोड़ देगी और देश पर ‘‘आप’’ का राज होगा।

श्री केजरीवाल ने पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा कि आप जिस तेजी से देश भर में आगे बढ़ रही है, इसे देखकर उनका दिल कहता है कि एक दिन कांग्रेस-भाजपा को भी पीछे छोड़ देगी और देश पर ‘‘आप’’ का राज होगा। ‘आप’’ को इतनी तेजी से बढ़ता देखकर ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फर्जी शराब घोटाले का षड़यंत्र रचा है। वह पार्टी के शीर्ष नेताओं को गिरफ्तार कर ‘आप’ को अव्यवस्थित करना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि अभी सुप्रीम कोर्ट में शराब घोटाले की सुनवाई हुई। जज बार-बार सीबीआई वालों से पूछ रहे हैं कि घोटाले का कोई एक सबूत तो दे दो। ईडी-सीबीआई के पास कोई भी सबूत नहीं है। इन लोगों ने एक फर्जी शराब घोटाला बनाकर मनीष सिसोदिया, सांसद संजय सिंह, विजय नायर को गिरफ्तार कर लिया और अब उन्हें गिरफ्तार करने जा रहे हैं। इनका एकमात्र लक्ष्य आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को गिरफ्तार करके पार्टी और सरकार को तीतर-बितर कर दिया जाएगा। इस तरह की साजिश करके नरेंद्र मोदी दिल्ली में अपनी सरकार बनाना चाहते हैं।

श्री केजरीवाल ने कहा कि पूरे देश के लोग बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार से बहुत दुखी हैं, घर का खर्चा चलना मुश्किल हो गया है। इनकी जुमलेबाजी से लोगों के घर का खर्च नहीं चलेगा। इसलिए प्रधानमंत्री ने एक नया तरीका ढूंढ निकाला है कि क्षेत्रीय दलों के नेताओं को पकड़कर जेल में डाल दो। जब क्षेत्रीय पार्टी का नेता जेल चला जाएगा तो उसकी पार्टी का चुनाव प्रचार करने वाला कोई नहीं बचेगा और भाजपा आसानी से चुनाव जीत जाएगी।

 

 


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement