गेहूं की अच्छी उपज पाने के लिए बोए जाएं जलवायु अनुकूल किस्म के बीज : तोमर | The Voice TV

Quote :

" जो स्वयं पर विजय पा लेता है, उसे संसार पराजित नहीं कर सकता।"

National

गेहूं की अच्छी उपज पाने के लिए बोए जाएं जलवायु अनुकूल किस्म के बीज : तोमर

Date : 24-Nov-2023

 नई दिल्ली, 24 नवंबर । केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि गेहूं की अच्छी उपज पाने के लिए जलवायु अनुकूल किस्म के बीजों की बुआई होनी चाहिए। इससे उपज में बढ़ोतरी होने के साथ किसानों की आय भी बढ़ेगी।


तोमर ने शुक्रवार को कृषि भवन में अधिकारियों के साथ एक बैठक के दौरान कहा कि इस वर्ष गेहूं में करीब 60 फीसदी क्षेत्र को जलवायु अनुकूलित किस्मों से आच्छादित करने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ने की जरूरत है। ऐसी किस्मों से उत्पादन में स्थिरता लाने में सहजता होगी।


खरीफ फसलों के प्रदर्शन एवं अनुमानित उपज के संदर्भ में कृषि मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि मानसून की देरी से आमद और अगस्त माह में कम बरसात से गेहूं की बुआई प्रभावित हुई लेकिन सितंबर में मानसूनी वर्षा अधिकतर प्रदेशों में सामान्य रहने से खरीफ का उत्पादन अधिक प्रभावित नहीं होने की संभावना है।


रबी की बुवाई के संदर्भ में बैठक के दौरान विभागीय अधिकारियों ने बताया कि मृदा में नमी की औसत मात्रा अच्छी है और बुआई का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। औसतन 648.33 लाख हेक्टेयर रकबा पर रबी की खेती होती है। वर्तमान समय तक करीब 248.59 लाख हेक्टेयर बुआई हो चुकी है। विशेष तौर पर गेहूं में इस वर्ष करीब 60 फीसदी क्षेत्र को किस्मों से आच्छादित करने का लक्ष्य है। ऐसी किस्मों से उत्पादन में स्थिरता लाने में सहजता होगी। कृषि मंत्री तोमर ने इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए निगरानी समिति गठित करने का सुझाव दिया है।

 


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement