मुंबई, 09 मार्च । नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर वानखेड़े को पाकिस्तानी और ब्रिटिश नंबरों से जान से मारने की धमकी मिली है। क्रांति रेडकर ने इस मामले की शिकायत गोरेगांव पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है। गोरेगांव पुलिस स्टेशन की टीम इस मामले की गहन छानबीन कर रही है।
इस धमकी की जानकारी खुद क्रांति रेडकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से दी है। क्रांति रेडकर ने लिखा है, "मुझे मेरे मोबाइल नंबर पर विभिन्न पाकिस्तानी नंबरों और यूके नंबरों से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। यह पिछले एक साल से हो रहा है। पुलिस को समय-समय पर सूचित किया गया था। आज दोबारा इसी तरह की धमकी मिली है।" क्रांति ने इस ट्वीट में देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और मुंबई पुलिस को टैग किया है।
गौरतलब है कि इससे पहले एनसीबी के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े और उनकी पत्नी क्रांति रेडकर को जान से मारने की धमकी मिली थी। इस मामले की छानबीन पुलिस टीम कर रही है।
