आईटीबीपी की 7 नई बटालियनों और 1 सेक्टर मुख्यालय स्थापित करने को मंजूरी | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

National

आईटीबीपी की 7 नई बटालियनों और 1 सेक्टर मुख्यालय स्थापित करने को मंजूरी

Date : 15-Feb-2023

 नई दिल्ली, 15 फरवरी । आईटीबीपी की 47 नई सीमा चौकियों (बीओपी) और 12 स्टेजिंग कैंपों के संचालन के लिए सात अतिरिक्त बटालियनों और एक सेक्टर मुख्यालय (एसएचक्यू) की स्थापना की जाएगी। बटालियन एवं सेक्टर मुख्यालय के लिए कुल 9400 पदों की रचना की जाएगी। बटालियन एवं सेक्टर मुख्यालय की स्थापना वर्ष 2025-26 तक पूरी तरह कर ली जाएगी।

प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल की सुरक्षा संबंधी कैबिनेट समिति ने आज भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की 7 नई बटालियनों की स्थापना करने और 1 सेक्टर मुख्यालय स्थापित करने से जुड़े प्रस्ताव अनुमोदन दिया है।

कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि आईटीबीपी की प्रमुख भूमिका भारत-चीन सीमा की निगरानी करना है। इसके लिए वर्तमान में आईटीबीपी के 176 बीओपी स्थापित किए गए हैं। सीमा पर निगरानी अधिक प्रभावी ढंग से करने की आवश्यकता को देखते हुए सुरक्षा संबंधी कैबिनेट समिति ने जनवरी 2020 में आईटीबीपी के 47 नए बॉर्डर आउट पोस्ट और 12 स्टेजिंग कैंप की स्थापना तय की थी। इन नई सीमा चौकियों और स्टेजिंग कैंप के निर्माण का कार्य प्रगति पर है।


उन्होंने कहा कि इन नए बीओपी और स्टेजिंग कैंपों में तैनाती के लिए अतिरिक्त बल की आवश्यकता होगी, जिसके लिए 7 नई बटालियनों को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। साथ ही इन बटालियनों के पर्यवेक्षण के लिए एक अतिरिक्त सेक्टर मुख्यालय भी स्थापित किया जाएगा। बटालियन एवं सेक्टर मुख्यालय के लिए कुल 9400 पदों की रचना की जाएगी। बटालियन एवं सेक्टर मुख्यालय की स्थापना वर्ष 2025-26 तक पूरी तरह कर ली जाएगी।


उन्होंने कहा कि इसमें कार्यालय एवं आवासीय भवनों का निर्माण, भूमि अधिग्रहण, शस्त्र एवं गोला बारूद आदि के प्रशासन पर 1808.15 करोड़ रुपये का अनावर्ती व्यय होगा तथा कर्मियों के वेतन, राशन आदि पर 963.68 करोड़ रुपये का आवर्ती व्यय होगा।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement