उत्तराखंड के दुर्गम क्षेत्रों में एम्स का ड्रोन उपलब्ध करवाएगा टीबी की दवाइयां और अन्य आवश्यक सामान | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

National

उत्तराखंड के दुर्गम क्षेत्रों में एम्स का ड्रोन उपलब्ध करवाएगा टीबी की दवाइयां और अन्य आवश्यक सामान

Date : 16-Feb-2023

ऋषिकेश, 16 फरवरी । अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ने चिकित्सा के क्षेत्र में एक नई क्रांति का शुभारंभ करते हुए उत्तराखंड के दुर्गम क्षेत्रों में ड्रोन से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भारत को टीबी मुक्त किए जाने के अभियान के अंतर्गत दवाइयां और अन्य आवश्यक सैंपल को भेजने का सफल परीक्षण किया गया।

गुरुवार को सुबह एम्स हेलीपैड में एम्स निदेशक डॉक्टर मीनू सिंह ने चिकित्सा के क्षेत्र में ड्रोन से दवाइयां और अन्य आवश्यक सैंपल को भेजने का पहला सफल परीक्षण किया गया। इसमें उन्होंने एम्स ऋषिकेश से टिहरी बोरडी के लिए 2 किलो दवाइयों का सैंपल भेजा। करीब 100 किलोमीटर की इस यात्रा को ड्रोन ने मात्र 30 मिनट में दवाइयों के सैंपल भेजकर उत्तराखंड में पहली बार चिकित्सा क्षेत्र का एक नया कीर्तिमान रचा।

इस अवसर पर एम्स के कार्यकारी निदेशक डॉक्टर मीनू सिंह ने बताया कि उत्तराखंड के दुर्गम पर्वतीय स्थानों पर दवाइयों और अन्य सैंपलोंं को अब ड्रोन के माध्यम से सुगमता से पहुंचाया जा सकता है। आज इसी कड़ी में ऋषिकेश एम्स देश में स्थित सभी एम्स में से पहला संस्थान है, जिसने इस तरह की पहल शुरू की है। उन्होंने यह भी बताया कि आज के परीक्षण में इस्तेमाल किए गए ड्रोन की क्षमता 6 किलो वजन उठाने की है, और यह 100 किलोमीटर तक जा सकता है। इसके अलावा यहां 8 किलो वजन उठाने वाले और 200 किलोमीटर जानें वाले ड्रोन का भी इस्तेमाल होगा, जिसका परीक्षण भी जल्द किया जायेगा


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement