दुबई से आए एयर इंडिया के विमान पायलट ने लैंडिंग में एटीसी से मदद मांगीvvvv | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

National

दुबई से आए एयर इंडिया के विमान पायलट ने लैंडिंग में एटीसी से मदद मांगीvvvv

Date : 19-Feb-2023

 तिरुवनंतपुरम, 19 फरवरी  | दुबई से आज (रविवार) सुबह यहां आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट के उतरने के दौरान पायलट ने कुछ समस्या महसूस होने पर हवाई नियंत्रण कक्ष (एटीसी) से मदद मांगी। एयरलाइन के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एयरलाइन के एक अधिकारी के अनुसार, पायलट को विमान के उतरने के समय कुछ असामान्य लगा और उसने एटीसी से सहायता मांगी। निर्धारित समय पर सुबह साढ़े छजे यह विमान सामान्य ढंग से विमानतल पर उतरा। पायलट ने किसी भी आपात स्थिति की घोषणा नहीं की।

उन्होंने बताया कि विमानतल पर उतरने के बाद आईएक्स 540 एयर इंडिया एक्सप्रेस उड़ान की जांच की गई। इसके बाद साफ हुआ कि विमान के अगले हिस्से के पहिये की ऊपरी सतह हट गई थी। विमान से सभी यात्री सुरक्षित ढंग से उतरे।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement