बिहार विधानसभा चुनाव में सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। एनडीए और महागठबंधन दोनों के स्टार प्रचारक और वरिष्ठ नेता मतदाताओं को लुभाने के लिए ताबड़तोड़ चुनावी रैलियां और जनसभाएं कर रहे हैं। प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेंद्र मोदी आज मुजफ्फरपुर और छपरा में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। वहीं, महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव आज दस चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी आज शेखपुरा के बरबीघा और नालंदा जिले के नूरसराय में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
जैसे-जैसे पहले चरण का मतदान नज़दीक आ रहा है, विभिन्न दलों के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज़ होता जा रहा है। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 121 विधानसभा सीटों के लिए 6 नवंबर को मतदान होगा।
भाजपा के स्टार प्रचारक और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मुजफ्फरपुर और छपरा में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। राज्य विधानसभा चुनावों की घोषणा के बाद यह प्रधानमंत्री का दूसरा बिहार दौरा होगा। इस बीच, भाजपा के स्टार प्रचारक और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने प्रचार अभियान के लगातार दूसरे दिन मुंगेर के तारापुर, नालंदा जिले के हिलसा और पटना जिले के पालीगंज में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बक्सर के ब्रह्मपुर और पटना के बिक्रम में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। महागठबंधन की ओर से राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने चुनाव प्रचार की पूरी कमान संभाली है। आज वह मधेपुरा, दरभंगा और मुजफ्फरपुर जिलों में दस जनसभाओं को संबोधित करेंगे। जन सुराज पार्टी, जन शक्ति जनता दल और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) समेत अन्य दलों के नेता भी सक्रिय रूप से प्रचार कर रहे हैं।