प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियां पूरी, केंद्रीय मंत्री खुबा ने लिया जायजा
-प्रधानमंत्री मोदी का दो दिवसीय दक्षिण राज्यों का दौरा शनिवार से
-तेलंगाना में आरएफसीएल को राष्ट्र को समर्पित करेंगे पीएम मोदी
हैदराबाद, 10 नवम्बर (हि.स.)। केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री भगवंत खुबा ने कहा कि उर्वरक के मामले में अन्य देश को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के किसानों को भारत में ही यूरिया उपलब्ध हो, इसके लिए पांच खाद फैक्टरियों को पुनः प्रारंभ करने के लिए कई कदम उठाएं हैं। इसी के तहत तेलंगाना के रामागुंडम फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड (आरएफसीएल), जिसका कमर्शियल प्रोडक्शन भी पिछले साल शुरू हो चुका है। इसको शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश को समर्पित करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी के रामागुंडम दौरे से पहले प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं सांसद बंडी संजय के साथ केंद्रीय मंत्री खुबा ने तैयारियों का जायजा लेने के लिए रामागुंडम का दौरा किया। प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार की दोपहर हैदराबाद से हेलीकॉप्टर के जरिए रामागुंडम पहुंचेंगे और यहां आरएफसीएल को देश को समर्पित करने के बाद शाम 5 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे।
केंद्रीय मंत्री का कहना है कि रामागुंडम फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड की प्रतिवर्ष उत्पादन क्षमता 12.75 लाख मीट्रिक टन है। देश को खाद के मामले में आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से रामागुंडम सहित पांच फैक्टरियों को पुनः प्रारंभ किया जा रहा है। इसमें झारखंड के सिंद्री, उत्तर प्रदेश के वंत गोरखपुर, ओडिशा के पलनीर, छत्तीसगढ़ के जोधपुर की फैक्टरी शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि आरएफसीएल को पिछली सरकार ने बंद करवा दिया था, उसे केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने फिर से शुरू कराने के कदम उठाए। इसके शुरू होने से देशभर के किसानों को उर्वरक ही नहीं बल्कि स्थानीय युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि पिछले सात साल से केंद्र सरकार ने किसानों को यूरिया की कमी नहीं होने दी। वर्तमान समय में तेलंगाना में 80 हजार मीट्रिक टन उर्वरक मौजूद है।
भाजपा अध्यक्ष बंडी संजय ने कहा कि किस राज्य में कौन सी पार्टी की सरकार है, इसकी परवाह न करते हुए राज्य प्रगति करेगा तो देश मजबूत होगा के निश्चय के साथ मोदी सरकार शक्तिशाली भारत के निर्माण की ओर कदम बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि इसी के तहत तेलंगाना में हजारों करोड़ रुपये की लागत से केंद्र के द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों का शुभारंभ करने प्रधानमंत्री मोदी तेलंगाना आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन पर गतिरोध उत्पन्न करने के तेलंगाना सरकार के प्रयासों को कहीं से भी समर्थन नहीं किया जाएगा।
बंडी संजय ने कहा कि सभी को राजनीति से ऊपर उठकर तेलंगाना के विकास के लिए काम करने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि शनिवार को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राजमार्गों के विस्तारीकरण का भी उद्घाटन करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि विरोध करने वालों को प्रधानमंत्री मोदी के शासन में आने से पूर्व आरएफसीएल, एनटीपीसी व सिंगरेणी की क्या हालत थी, इस पर भी विचार करना चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार/नागराज
