नई दिल्ली, 10 नवंबर (हि.स.)। दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग( सीएक्यूएम) ने शुक्रवार को उपसमिति की बैठक बुलाई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक बुधवार को 260 पर देखा गया। जबकि गुरुवार को दिल्ली के एक्यूआई 295 दर्ज किया गया।
मंत्रालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों में प्रदूषण के स्तर पर वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग कड़ी निगरानी रख रहा है। बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर आयोग ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) पर उप-समिति एक बैठक बुलाएगी। बैठक में स्थिति की समीक्षा की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजयालक्ष्मी