नई दिल्ली, 6 नवंबर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 8 नवंबर को शाम करीब 5 बजे सुप्रीम कोर्ट में ‘कानूनी सहायता तंत्र को मजबूत बनाने’ विषय पर राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) द्वारा तैयार ‘कम्युनिटी मेडिएशन ट्रेनिंग मॉड्यूल’ भी लॉन्च करेंगे और कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
पीएमओ के अनुसार, यह दो दिवसीय सम्मेलन नालसा की अगुवाई में आयोजित किया जा रहा है। इसमें कानूनी सेवाओं के ढांचे से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की जाएगी। इनमें लीगल एड डिफेंस काउंसल सिस्टम, पैनल वकील, पैरा लीगल वॉलेंटियर्स, स्थायी लोक अदालतें और विधिक सेवा संस्थानों के वित्तीय प्रबंधन जैसे मुद्दे शामिल हैं।
