बीजापुर, 06 नवंबर । छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के रीमल्ल और अन्नारम के घने जंगल से बुधवार सुबह डीआरजी, सीआरपीएफ और एसटीएफ के जवानाें के साथ हुई मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर हुए हैं । गुरूवार काे भी इलाके में लगातार मुठभेड़ जारी है। बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने इसकी पुष्टि की है।
इस घने जंगल से फायरिंग की आवाज आबादी वाले इलाकों तक आ रही है। यहां सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ अभी जारी है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार अब तक कई नक्सलियाें के मारे जाने की सूचना मिल रही है। हालांकि इनकी संख्या की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि इस इलाके में कई बड़े नक्सली लीडर पापा राव और केंद्रीय समिति सदस्य गणेश उइके की माैजूदगी की सुचना पर सुरक्षा बल के जवानाें की टीम रवाना की गई थी। जवानों की मुठभेड़ इन्हीं बड़े नक्सलियों की सुरक्षा में लगे नक्सलियों से हो रही है।
उल्लेखनीय है कि बीजापुर जिला अभी भी नक्सलियों का सुरक्षित गढ़ बना हुआ है, इसके पीछे इलाके की भौगोलिक परिस्थितियां कारण है। पूरा इलाका घने जंगलों और पहाड़ों के बीच बसा सरहदी तेलंगाना और महाराष्ट्र से जुड़ती हैं। ऐसे में जब भी सुरक्षाबला के जवान यहां बड़ा ऑपरेशन शुरू करती है, तो नक्सली सुरक्षित ठिकाने के तौर पर तेलंगाना की ओर भाग निकलते हैं । मानसून के बाद सुरक्षाबलाें ने बीजापुर इलाके से ही ऑपरेशन 2026 का आगाज कर दिया है। नक्सल उन्मूलन की दिशा में अबूझमाड़ के बाद बीजापुर के जंगल में बुधवार को रीमल्ला और अन्नारम में जवानों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ शुरू हो गई।
बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि इलाके में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। उन्हाेने बताया कि स्थिति को देखते हुए यह अभियान 2 दिनों तक जारी रह सकता है। उन्हाेंने कहा कि मारे गए नक्सलियों की संख्या और पहचान की पुष्टि ऑपरेशन के बाद दी जायेगी।
