मप्र के पीथमपुर की फैक्ट्री में आग लगने से दो लोग जिंदा जले, आग बुझने के बाद टैंकर के नीचे मिले कंकाल | The Voice TV

Quote :

पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है - अज्ञात

National

मप्र के पीथमपुर की फैक्ट्री में आग लगने से दो लोग जिंदा जले, आग बुझने के बाद टैंकर के नीचे मिले कंकाल

Date : 06-Nov-2025

 धार, 06 नवंबर । मध्य प्रदेश के धार जिले में पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र के इंडोरामा सेक्टर-3 स्थित लुब्रिकेंट ऑयल बनाने वाली शिवम इंडस्ट्रीज कंपनी में बुधवार देर रात लगी भीषण आग में दो लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई। गुरुवार को आग पूरी तरह बुझने के बाद जब फैक्टरी परिसर में जांच की गई, तो आयल टैंकर के अंदर दो कंकाल मिले। प्रारंभिक जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि ये फैक्टरी के ही कर्मचारी थे, जो आग की लपटों में फंस गए और बाहर नहीं निकल पाए। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है।

पुलिस के अनुसार शिवम इंडस्ट्रीज में बुधवार रात करीब 8 बजे आग लगी। यह आग कंपनी के लुब्रिकेंट ऑयल टैंकर में लगी थी। वहां एक और टैंकर खड़ा था, जिसकी वजह से आग तेजी से फैली। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। करीब 6 घंटे में आग पर काबू पाया गया। इसमें करीब 300 लीटर फोम और 10 फायर फाइटर से करीब एक लाख लीटर पानी लगा। ऐहतियात के तौर पर आसपास के सभी रास्ते बंद कर दिए गए थे। घटना की जानकारी मिलने पर पीथमपुर थाना प्रभारी सुनील शर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए थे।

पुलिस ने बताया कि गुरुवार तड़के करीब 4 बजे तक आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका। गुरुवार सुबह जब आग पूरी तरह नियंत्रण में आई, तो दमकल विभाग और पुलिस ने टैंकर की जांच की। जांच के दौरान पुलिस प्रशासन ने कंपनी के कर्मचारियों से पूछताछ की। एक मजदूर ने बताया कि दो मजदूर लापता हैं और उनके फोन नहीं लग रहे हैं। इसके बाद थाना प्रभारी सुनील शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने राख के ढेर और अन्य स्थानों पर बारीकी से तलाशी शुरू की। इस दौरान जले हुए टैंकर के नीचे दो मानव कंकाल दबे मिले। बचाव दल ने मशीनों की मदद से टैंकर के नीचे से कंकालों को बाहर निकाला। फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कर्मचारियों की पहचान की प्रक्रिया जारी है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

पीथमपुर थाना प्रभारी सुनील शर्मा ने बताया कि मृतकों में से एक की पहचान सागर निवासी नीरज अहिरवार के रूप में हुई। नीरज दो बच्चों का पिता था, जिसमें एक बेटा और एक बेटी शामिल हैं। दूसरे व्यक्ति के गुजरात का निवासी होने की जानकारी मिली है, जो तीन-चार दिन पहले ही काम पर लगा था। उसकी पहचान के प्रयास जारी हैं। धार से एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और जांच कर रही है। कंकालों को परीक्षण के लिए भोपाल भेजा जा रहा है।

अनुविभागीय अधिकारी राहुल गुप्ता ने बताया कि आग पर काबू पाने के बाद लगातार पानी का छिड़काव किया गया था। उन्होंने लापता मजदूरों और नरकंकाल मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि एफएसएल टीम जांच कर रही है। दूसरे व्यक्ति की पहचान की कोशिश जारी है।___________________

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement