प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फारबिसगंज हवाई अड्डा मैदान में नौ विधानसभा के एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में गुरुवार को चुनावी सभा को संबोधित किया। भारी संख्या में उमड़ी भीड़ से गदगद प्रधानमंत्री ने लालू राबड़ी के 15 साल के शासनकाल जमकर प्रहार किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की सबसे बड़ी चुनौती घुसपैठिए है। एनडीए सरकार एक एक घुसपैठियों का पहचान कर उसे देश से बाहर निकालने में लगी है तो कांग्रेस और राजद घुसपैठियों को बचाने के लिए तरह तरह की भ्रांतियां और झूठी बातों को फैला रहे हैं। उन्होंने घुसपैठिए के मामले में कहा कि राजद और कांग्रेस वालों को जब जब मौका मिला,घुसपैठियों को भारत का नागरिक बनाने में लगे रहे। उन्होंने कहा कि घुसपैठिए देश के नागरिकों के हक पर कब्जा कर रहे हैं।
पीएम ने लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के शासन काल पर हमलावर होते हुए कहा कि 15 साल के उस जंगलराज वाले शासनकाल के आंकड़ा शून्य को याद कर लीजिए,जो उसका रिपोर्ट कार्ड है। 1990 से 2005 के शासनकाल में सरकार बनाने के नाम पर बिहार को लूटकर तबाह कर दिया गया। प्रधानमंत्री ने कहा कि 15 साल के जंगलराज में एक्सप्रेस-वे शून्य,15 साल के जंगलराज के शासनकाल में कोसी और गंगा पर पुल शून्य,15 साल के जंगलराज के शासनकाल में टूरिस्ट सर्किल का विस्तार शून्य,15 साल के जंगलराज में स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स शून्य,15 साल के जंगलराज के शासनकाल में मेडिकल कॉलेज शून्य,बिहार में 15 साल के जंगलराज में आईआईटी,आईआईएम,मिशन लॉ यूनिवर्सिटी की संस्था शून्य रही।
उन्होंने कहा कि एनडीए ने बहुत मुश्किल से जंगलराज से बिहार को बाहर निकाला है। आज बिहार में पटना में आईआईटी,बोधगया में आईआईएम,पटना में एम्स,दरभंगा में एम्स का निर्माण प्रगति पर,बिहार में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी,भागलपुर में ट्रिपल आईआईटी,चार सेंट्रल यूनिवर्सिटी स्थापित की गई है। गंगा पर चार पुल बनाए गए हैं । कोसी पर तीन नए पुल बनाए गए और तीन नए पुल बनाने का काम चल रहा है। बिहार में सात एक्सप्रेस-वे में एक का काम पूरा हो गया है। सीमांचल में आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर को विकसित किया जा रहा है। गोरखपुर सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे से इस इलाके की तस्वीर बदलने वाली है।एनडीए की सरकार नागरिकों की बेहतर जिंदगी को लेकर दृढ़ संकल्पित है।गरीबों को पक्का मकान,जरूरतमंदों को मुफ्त अनाज,नल से जल,मुद्रा योजना के तहत स्वरोजगार के लिए बिना गारंटी के मुद्रा लोन दिए जा रहे है।युवाओं को स्वरोजगार के लिए तीन लाख करोड़ मुद्रा लोन दिए गए हैं।
कांग्रेस पर हमलावर होते हुए पीएम ने कहा कि कांग्रेस के नामदार को देश की आस्था से कोई मतलब नहीं रह गया है। कांग्रेस के नामदार छठी मईया की पूजा को ड्रामा बताते हैं और यह छठी मईया और आस्था का अपमान हुआ या नहीं। जो छठव्रती छठ पूजा के दौरान पानी तक नहीं पीते,उसे नौटंकी करार दे रहे हैं और ऐसे कांग्रेस के बयान पर राजद वालों के मुंह पर ताला लग जाता है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि महाकुंभ का मजाक उड़ाने वाले राम मंदिर का विरोध करते हैं। प्रभु राम पर इसे विश्वास नहीं है।प्राण प्रतिष्ठा में नहीं गए। लेकिन वे जानते हैं कि ये लोग ऐसा घुसपैठियों के दवाब और वोट की राजनीति के लिए ऐसा करते हैं।उन्होंने कहा कि भगवान राम मंदिर के बगल में हो निषादराज,महर्षि वाल्मीकि,माता सबरी का मंदिर भी बनाया गया। प्रभु राम से गुस्सा है। निषादराज,महर्षि वाल्मीकि और माता सबरी से बैर दलित और अति पिछड़ों का अपमान है।
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि कोसी मेची नदी को जोड़ा जा रहा है, जो बाढ़ की चुनौती को समाप्त करने के साथ ही किसानों को सिंचाई की सुविधा प्रदान करेगी। दलहन किसानों के लिए योजना बनाई गई है राष्ट्रीय मखाना बोर्ड की स्थापना मखाना की खेती को बढ़ावा देगी। उन्होंने कहा कि यह इलाका जुट की खेती के लिए जाना जाता है और सरकार ने जुट किसानों के लिए एसपी 56 सौ रूपये प्रति क्विंटल की है। जबकि पहले की सरकार में एक हजार रूपये प्रति क्विंटल होता था। उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार सबको पढ़ाई, सबको दवाई, सबकी कमाई और सबकी सुनवाई पर काम कर रही है।एक करोड़ 40 लाख महिलाओं के खाते में दिए गए 10 हजार रुपये माता और बहनों को ताकत प्रदान करने का काम करेगी और सरकार बनने के बाद योजना का दायरा बढ़ाकर फिर से पैसा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि माता और बहने उनकी ताकत है और वह समृद्धि बिहार बनाने का संकल्प ले रखी है। इससे पहले फारबिसगंज पहुंचने पर प्रधानमंत्री का स्वागत मखाना के बने माला सुंदरनाथ धाम मंदिर की तस्वीर और शॉल ओढ़ाकर किया गया।
