यमुनानगर बस हादसे में एक छात्रा की मौत, सरकार ने दिए जांच के आदेश (अपडेट) | The Voice TV

Quote :

पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है - अज्ञात

National

यमुनानगर बस हादसे में एक छात्रा की मौत, सरकार ने दिए जांच के आदेश (अपडेट)

Date : 06-Nov-2025

 
-परिवहन मंत्री बोले होगी सख्त कार्रवाई

चंडीगढ़, 6 नवंबर । हरियाणा के यमुनानगर जिले के प्रतापनगर बस अड्डे पर गुरुवार की सुबह हुए बस हादसे में घायल छह छात्राओं में से एक छात्रा की इलाज के दौरान मौत हो गई। अन्य पांच छात्राओं का अस्पताल में इलाज चल रहा है। हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने घटना की जांच के आदेश जारी किए हैं।

जीएमआईटी कॉलेज की बीटेक तृतीय सेमेस्टर की छात्रा अर्चिता ने बताया कि वे प्रतापनगर बस अड्डे पर रोडवेज बस का इंतहर कर रही थीं। बस आई तो आगे के दरवाजे से चढ़ने लगीं। इसी दौरान चालक ने अचानक बस आगे बढ़ा दी, जिससे कई छात्राएं घायल हो गईं। प्रतापनगर बस स्टैंड पर स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्र सामान्य रूप से बस का इंतजार कर रहे थे।

पांवटा साहिब से दिल्ली जा रही बस जैसे ही पहुंची, छात्राएं चढ़ने लगीं। बस पूरी तरह रुकने से पहले टर्न लेते ही धक्का लगा और छात्राएं नीचे गिर पड़ीं। बस का पिछला टायर गांव कुटीपुर की आरती के पेट पर चढ़ गया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

घायलों में प्रताप नगर की अर्चिता, टिब्बी की मुस्कान, बहादुरपुर की संजना तथा प्रतापनगर की अंजलि व अमनदीप शामिल हैं। अंजलि व अर्चिता को अधिक चोटें आई हैं।

इस बीच हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा है कि यमुनानगर बस हादसे की जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं और दोषी पाए जाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि हादसे की हर संभावना की जांच की जाए, चाहे वह बस की तकनीकी स्थिति से संबंधित हो या चालक की लापरवाही से। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी स्तर पर यदि गलती पाई जाती है तो कार्रवाई की जाएगी। घायल छात्राओं का उपचार जारी है।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement