नई दिल्ली, 06 नवंबर । आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 की विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम के सदस्यों ने गुरुवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की।
राष्ट्रपति ने टीम की प्रत्येक सदस्य को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने विश्व कप जीतकर इतिहास रच दिया है।
द्रौपदी मुर्मु ने कहा कि देश-विदेश के करोड़ों भारतीय इस ऐतिहासिक विजय का उत्सव मना रहे हैं।
राष्ट्रपति ने कहा कि यह टीम भारत का प्रतिबिंब है। वे अलग-अलग क्षेत्रों, सामाजिक पृष्ठभूमियों और परिस्थितियों से आती हैं, लेकिन वे एक टीम हैं – टीम इंडिया। यह टीम भारत के सर्वश्रेष्ठ रूप को प्रदर्शित करती है।
राष्ट्रपति ने कहा कि टीम ने सात बार की विश्व विजेता और तब तक अपराजित ऑस्ट्रेलियाई टीम को हराकर सभी भारतीयों के आत्मविश्वास को और सशक्त किया है। एक मज़बूत टीम के विरुद्ध कठिन मुकाबले में बड़े अंतर से फाइनल जीतना टीम इंडिया की उत्कृष्टता का यादगार उदाहरण है।
राष्ट्रपति ने महिला टीम को कहा कि आप सब रोल मॉडल बन गई हैं। नई पीढ़ी, विशेष रूप से लड़कियां, आपसे प्रेरणा लेकर जीवन में आगे बढ़ेंगी। उन्हें विश्वास है कि जिस समर्पण और साहस से आपने इतिहास रचा है, उसी भावना से भविष्य में भी भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाएंगी।
राष्ट्रपति ने कहा कि खिलाड़ियों ने उम्मीद और निराशा के उतार-चढ़ाव को अवश्य अनुभव किया होगा। कभी-कभी उन्हें नींद भी नहीं आई होगी, पर उन्होंने हर चुनौती पर विजय प्राप्त की। उन्होंने कहा कि न्यूज़ीलैंड पर जीत के बाद लोगों का विश्वास और भी मजबूत हुआ कि उतार-चढ़ाव के बावजूद हमारी बेटियां अवश्य जीतेंगी।
राष्ट्रपति ने कहा कि टीम की सफलता के पीछे उनकी कड़ी मेहनत, उत्कृष्ट खेल कौशल, दृढ़ निश्चय, परिवारों का स्नेह और क्रिकेट प्रेमियों का आशीर्वाद रहा है। उन्होंने कहा कि क्रिकेट जैसे टीम गेम में सभी खिलाड़ियों का हर समय पूर्ण समर्पित रहना आवश्यक होता है।
राष्ट्रपति ने हेड कोच, बॉलिंग कोच, फील्डिंग कोच और सपोर्ट स्टाफ की भी सराहना की और शुभकामनाएँ दीं कि वे अपने प्रदर्शन से टीम इंडिया के लिए सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित करते रहें।
