बकरा वाले गाड़ी में बैठ पीएम को देखना पहुंचा प्रशंसक | The Voice TV

Quote :

पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है - अज्ञात

National

बकरा वाले गाड़ी में बैठ पीएम को देखना पहुंचा प्रशंसक

Date : 06-Nov-2025

 भागलपुर, 6 नवंबर । भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में आयोजित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुनावी जनसभा को लेकर एनडीए कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। सुबह से ही मैदान में लोगों की भीड़ उमड़ने लगी। हर कोई बस एक झलक पाने को बेताब दिखा।

इसी बीच एक अनोखा और दिलचस्प नजारा देखने को मिला जब गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र से प्रकाश मंडल प्रधानमंत्री का फेन निकला बकरा वाला। एक मोदी प्रशंसक अपने साथ बकरा गाड़ी में लेकर सभा स्थल पहुंचे। उन्होंने बताया कि उन्हें अपने बकरे से काफी लगाव है और वे चाहते हैं कि प्रधानमंत्री उनके बकरे को भी देख लें। प्रशंसक ने मुस्कुराते हुए कहा जिस तरह मैं मोदी जी का बड़ा फैन हूं। उसी तरह मेरा बकरा भी है। अगर मोदी जी एक बार इसे देख लें तो मुझे गर्व महसूस होगा।

सभा स्थल पर यह दृश्य लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया। कई लोग मोबाइल से तस्वीरें खींचते और वीडियो बनाते नजर आए। वहीं पूरे मैदान में मोदी-मोदी के नारों से माहौल गूंज उठा। सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है और कार्यकर्ताओं में जोश चरम पर है।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement