नई दिल्ली, 10 नवंबर (हि.स.)। विदेश मंत्रालय ने ब्रिटेन के उच्च न्यायालय द्वारा नीरव मोदी का भारत प्रत्यर्पण किए जाने के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि आर्थिक भगोड़ो को स्वदेश लाने के लिए पुरजोर प्रयास जारी रहेंगे।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि आर्थिक भगोड़ों को भारत लाया जाए ताकि वे कानूनी प्रक्रिया का सामना कर सकें। उन्होंने हथियारों के कारोबारी संजय भंडारी को भारत में सौंपे जाने संबंधी फैसले पर कहा कि इसमें अभी कई न्यायिक चरण बाकी हैं। लेकिन सरकार उन्हें स्वदेश लाने के लिए प्रयास जारी रखेगी।
उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन के उच्च न्यायालय ने भारत प्रत्यर्पण के बारे में निचली अदालत द्वारा सुनाये गए फैसले के खिलाफ नीरव मोदी की अपील को खारिज करते हुए फैसले को बरकरार रखा था। प्रत्यर्पण की कार्यवाही के संबंध में अभी कुछ कानूनी चरण बाकी हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/अनूप/सुफल