Quote :

" साक्षरता दुःख से आशा तक का सेतु है " — कोफी अन्नान

Art & Music

बिग बॉस ओटीटी 3 फेम एक्ट्रेस सना सुल्तान की शादी

Date : 05-Nov-2024

'बिग बॉस ओटीटी-3' फेम सना सुल्तान खान ने मदीना में मुहम्मद वाजिद से शादी कर ली है। उन्होंने अपने निकाह की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। सना ने अचानक फैंस को यह खुशखबरी दी। उनकी इस पोस्ट पर फैन्स जमकर लाइक्स और कमेंट्स कर रहे हैं। सना ने सोशल मीडिया पर अपने पति का चेहरा नहीं दिखाया है। शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए सना ने तस्वीरों पर बड़ा सा कैप्शन भी लिखा है।

सना की शेयर की गई तस्वीरों में उनके पति का चेहरा नजर नहीं आ रहा है लेकिन उन्होंने पोस्ट में अपने पति को टैग किया है। सना के पति का नाम मोहम्मद वाजिद है। सना ने मदीना में निकाह की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि मुझे सबसे पवित्र और स्वप्निल जगह - मदीना में शादी करने का सौभाग्य मिला। सबसे शानदार इंसान, मेरे वाजिद जी। प्यारे दोस्त से लेकर आजीवन साथी बनने तक की हमारी यात्रा प्यार, धैर्य और विश्वास का प्रमाण है।"

सना ने कहा कि उन्होंने इस रिश्ते का सम्मान करने की कसम खाई है। इसलिए वह सादगी से शादी करना चाहती थी। परिवार और कुछ करीबी लोगों की मौजूदगी में सना और वाजिद ने जिंदगी के इस नए सफर की शुरुआत की है। सना की पोस्ट पर उमर रियाज, देबात्मा शाह, मुनीशा खटवानी, साई केतन राव, जुबैर खान जैसे सेलिब्रिटीज ने कमेंट कर उन्हें और उनके पति को बधाई दी है।

कौन हैं मोहम्मद वाजिद

सना के पति मोहम्मद वाजिद के इंस्टाग्राम बायो के मुताबिक, वह ज़ी टीवी में काम करते हैं। वह मनोरंजन जगत में पर्दे के पीछे से काम करते हैं।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement