नई दिल्ली, 11 नवंबर (हि.स)। अमेरिका की ट्रेजरी सेक्रेटरी (वित्त मंत्री) जेनेट एल येलेन ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से यहां मुलाकात की। येलेन भारत-अमेरिका आर्थिक वित्तीय साझेदारी (ईएफपी) की शुक्रवार को होने वाली नौंवी बैठक में भाग लेने के लिए एक दिवसीय दौरे पर नई दिल्ली आई हैं। सीतारमण और येलेन ईएफपी की नौवीं बैठक की अगुवाई करेंगी।
वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को ट्वीट कर बताया कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और अमेरिकी वित्त मंत्री येलेन की भारत-अमेरिका आर्थिक वित्तीय साझेदारी की नौंवी बैठक से पहले यहां राजधानी नई दिल्ली में मुलाकात हुई।
उल्लेखनीय है कि आर्थिक वित्तीय साझेदारी बैठक में दोनों पक्ष जलवायु वित्त, बहुपक्षीय मुद्दों, जी-20 की भारत की अध्यक्षता में भारत-अमेरिका सहयोग, कराधान, आपूर्ति शृंखला के जुझारुपन, वैश्विक अर्थव्यवस्था और व्यापक आर्थिक परिदृश्य जैसे परस्पर हितों के मुद्दों पर बात करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर