काबुल, 15 नवंबर (हि.स.)। अफगानिस्तान में अब सिर्फ इस्लामी कानून चलेगा। अफगानिस्तान में तालिबान ने पूरी तरह से इस्लामी कानून लागू करने का आदेश जारी किया है। अफगानिस्तान में मानवाधिकारों की स्थिति पर बढ़ती चिंता के बीच तालिबान के सर्वोच्च नेता मावलवी हेबतुल्ला अखुंदजादा ने जजों को इस्लामी कानून को पूरी तरह से लागू करने का आदेश दिया है।
यह पहली बार है जब तालिबान नेता ने इस्लामिक समूह के सत्ता में आने के बाद से पूरे देश में इस्लामी कानून के सभी पहलुओं को पूरी तरह से लागू करने का औपचारिक आदेश जारी किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/मुकुंद