- लाहौर में अपहरण की ताबड़तोड़ वारदात और चीन में बढ़ते कोरोना कहर को भी प्रमुखता
नई दिल्ली, 15 नवंबर (हि.स.)। पाकिस्तान से मंगलवार को प्रकाशित अधिकतर समाचार पत्रों ने सेनाध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष में नोकझोंक की खबरें प्रमुखता से प्रकाशित की हैं।
अखबारों ने बताया है कि इमरान खान ने आरोप लगाया है कि आर्मी चीफ की तैनाती पर भगोड़े से सलाह ली गई है। यह खुफिया एक्ट का उल्लंघन है। अदालत में इस मामले को लेकर जाएंगे। दूसरी तरफ सत्ताधारी पार्टी के मंत्रियों ने सामने आकर कहा है कि सेनाध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर किसी से अभी तक बातचीत नहीं की गई है और न ही इस पर फैसला लिया गया है। उन्होंने इमरान खान के आरोपों को निराधार बताया है।
अखबारों ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का एक बयान छापा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि इमरान खान के रवैये ने पाकिस्तान को बड़ा नुकसान पहुंचाया है। राजनीतिक मकसद के हल के लिए न सिर्फ देश के राजनयिक संबंधों को नुकसान पहुंचाया बल्कि झूठ से राष्ट्र को भी गुमराह किया है।
अखबारों ने राष्ट्रपति जी-20 शिखर सम्मेलन में जो बाइडन और राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात की खबरें भी दी हैं। अखबारों ने बताया कि इस मुलाकात के बाद जो बाइडेन ने कहा है कि हम एकमात्र सुपर पावर हैं। अखबारों ने बताया है कि दोनों देशों के राष्ट्रपतियों में परमाणु हथियार इस्तेमाल नहीं करने पर सहमति भी हुई है।
अखबारों ने 300 पीटीआई कार्यकर्ताओं के जरिए असेंबली, सुप्रीम कोर्ट और अन्य दूसरी अदालतों में इमरान खान के ऊपर हुए कातिलाना हमले की जांच के लिए जांच आयोग के गठन की मांग को लेकर याचिकाएं दायर किए जाने की खबरें भी दी हैं।
अखबारों ने ब्रिटेन के जरिए पाकिस्तान को खतरनाक देशों की सूची से बाहर किए जाने की खबरें दी हैं। विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने यह जानकारी दी है। अखबारों ने रूस के राष्ट्रपति के जरिए ईरान के राष्ट्रपति से टेलीफोन पर बात किए जाने की खबरें भी दी हैं। बातचीत में दोनों देशों ने आपसी सहयोग को बढ़ावा देने पर बल दिया है।
अखबारों ने लाहौर में 48 घंटे में 16 लोगों के अपहरण की खबरें दी है। 4 महिलाओं और 4 लड़कियों के साथ बलात्कार की भी घटना सामने आई हैं। अखबारों ने नैब संशोधन विधेयक पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश का एक रिमार्क छापा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि करप्शन को इतना दर्दनाक जुर्म बना दिया जाए कि कोई करने की हिम्मत ना करे।
अखबारों ने चीन में एक बार फिर से कोरोना वायरस की बढ़ने की खबरें देते हुए बताया कि 1 दिन में 14000 नए केस रिपोर्ट किए गए हैं। यह सभी खबरें रोजनामा पाकिस्तान, रोजनामा नवाएवक्त, रोजनामा खबरें, रोजनामा दुनिया, रोजनामा एक्सप्रेस, रोजनामा जंग और रोजनामा औसाफ आदि के पहले पन्ने पर प्रकाशित की हैं।
रोजनामा खबरें ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के उस बयान को जगह दी है, जिसमें उन्होंने कहा है कि किसी ने हमें नुकसान पहुंचाने की कोशिश की तो हम मुंह तोड़ जवाब देंगे। रक्षा मंत्री ने कहा है कि हम शांति के पक्ष में जरूर हैं मगर कमजोर नहीं। अखबार का कहना है कि भारतीय रक्षा मंत्री की यह गीदड़ भभकी है, जिसे पाकिस्तान ने पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया है।
रोजनामा नवाएवक्त ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला के जरिए कश्मीरियों से किए गए उस आह्वान को छापा है, जिसमें उन्होंने उनसे मुस्लिम दुश्मन ताकतों के सामने कमजोर न बनने को कहा है। फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि मुसलमानों को शिक्षा के क्षेत्र में और अधिक कामयाबी हासिल करने की जरूरत है। उन्होंने कश्मीरियों के नरसंहार को रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय ताकतों और मानवाधिकार संगठनों से हस्तक्षेप की मांग की है। अखबार ने बताया है कि कुपवाड़ा में आग लगने से 8 दुकानें जलकर राख हो गई हैं। अखबार ने यह भी खबर दी है कि डोडा में एक वाहन के चिनाब नदी में गिरने से 3 लोग मारे गए हैं और 1 जख्मी हो गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ एम ओवैस/दधिबल