यरूशलम में दो बम धमाकों में एक की मौत, 18 घायल | The Voice TV

Quote :

बड़ा बनना है तो दूसरों को उठाना सीखो, गिराना नहीं - अज्ञात

International

यरूशलम में दो बम धमाकों में एक की मौत, 18 घायल

Date : 24-Nov-2022

यरुशलम, 23 नवंबर (हि.स.)। यरुशलम में बुधवार को दो बस स्टॉप पर हुए दो बम धमाकों में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 18 अन्य लोग घायल हो गए। इजराइली पुलिस और बचाव कर्मियों ने कहा कि यह समन्वित आतंकी हमला लगता है। 

बुधवार को पहला धमाका सुबह सात बजे के कुछ ही समय बाद यरुशलम में प्रवेश के मुख्य द्वार के पास गिवत शॉल में हुआ। धमाका ऐसे वक्त हुआ जब कर्मचारी अपने कार्यालय और छात्र अपने शैक्षणिक संस्थान जा रहे थे। चिकित्सा अधिकारियों ने कहा कि धमाके में बस स्टॉप पर मौजूद कई लोग घायल हो गए, जिनमें से चार की हालत गंभीर बताई गई है। अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि घायलों में से एक की बाद में शारे जेदक मेडिकल सेंटर में मौत हो गई। मृतक की पहचान कनाडा मूल के इजराइली किशोर एरिए शेचोपेक के रूप में हुई है।

दूसरा धमाका यरुशलम में प्रवेश के एक और मार्ग पर रामोत में एक बस स्टॉप पर सुबह साढ़े सात बजे के बाद हुआ। यह जगह सुबह लोगों से भरी रहती है। इस धमाके में कुछ लोग घायल हो गए। पुलिस ने अपनी शुरुआती प्रतिक्रिया में कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को हताहत करने के लिए विस्फोटक सामग्री के साथ कीलों को रखा गया था और धमाकों को समान रिमोट उपकरणों से नियंत्रित किया गया था।

इजराइल के पुलिस आयुक्त कोबी शब्ताई ने कहा कि यह हमले की ऐसी कार्य योजना थी जिसे हमनें कई सालों से नहीं देखा। उन्होंने कहा कि यह समन्वित आतंकी हमले जैसा प्रतीत होता है। 

इन हमलों की तत्काल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है, हालांकि हमास आतंकी समूह ने इन दोहरे धमाकों की सराहना की है। हमास के प्रवक्ता मोहम्मद हमजा ने एक बयान में कहा, कार्रवाई ने कब्जा करने वालों को संदेश दिया है कि हमारे लोग अपनी जमीन पर मजबूती से खड़े रहेंगे और प्रतिरोध के रास्ते पर डटे रहेंगे। यरुशलम की तरफ जाने वाले मुख्य मार्ग को बंद कर दिया गया है और पुलिस ने व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया है। 

लोक सुरक्षा मंत्री उमर बारलेव के कार्यालय ने कहा कि मंत्री ने पुलिस प्रमुख से बात की है और उनके हमलास्थल का दौरा करने की भी उम्मीद है। हमले के बाद रक्षा मंत्री बेनी गैंट्ज ने शिन बेट सुरक्षा एजेंसी के प्रमुख, उप सेना प्रमुख और अन्य वरिष्ठ सैन्य और पुलिस अधिकारियों के साथ घटना की समीक्षा की। प्रधानमंत्री याइर लापिद के दिन में अलग से एक सुरक्षा बैठक करने की उम्मीद है। 

हिन्दुस्थान समाचार/ अजीत तिवारी

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement