Quote :

सफलता एक योग्य लक्ष्य या आदर्श की प्रगतिशील प्राप्ति है - अर्ल नाइटिंगेल

International

संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में ओली-मोदी मुलाकात संभव

Date : 05-Sep-2024

 काठमांडू, 05 सितंबर । नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात हो सकती है। प्रधानमंत्री मोदी से ओली ने बैठक से इतर मुलाकात करने की इच्छा जताते हुए आग्रह किया है। संसद की अंतरराष्ट्रीय संबंध समिति के समक्ष विदेशमंत्री राणा ने कहा कि इसके लिए काठमांडू से लेकर दिल्ली तक प्रयास किया जा रहा है।

विदेशमंत्री राणा ने कहा कि नेपाल के विदेश मंत्रालय ने काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास को इसके लिए आधिकारिक पत्र भेजा है। दिल्ली में नेपाली दूतावास के अधिकारी भी भारतीय विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं । डा. राणा ने हाल में अपने भारत भ्रमण के क्रम में भारतीय प्रधानमंत्री से हुई मुलाकात की औपचारिक जानकारी भी दी है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी से पंचेश्वर परियोजना से लेकर नए हवाई रूट उपलब्ध कराने को लेकर चर्चा हुई। साथ ही उन्हें नेपाल भ्रमण का निमंत्रण भी दिया गया।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement