प्रधानमंत्री इराकली कोबाखिद्ज़े के नेतृत्व वाली जॉर्जिया की नई सरकार ने संसद में विश्वास मत जीता। सरकार में तीन नए मंत्री होंगे। माका बोचोरिश्विली विदेश मंत्री, अनरी ओखानाश्विली न्याय मंत्री और डेविट सोंगुआश्विली पर्यावरण और कृषि मंत्री होंगे। जॉर्जिया के संविधान के अनुसार, संसद में विश्वास मत जीतने के बाद नई सरकार कार्यभार संभालेगी।