रूस ने आरोप लगाया है कि यूक्रेन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच 15 अगस्त को अलास्का में होने वाली बैठक से पहले हमलों में तेजी लाई है। रूसी विदेश मंत्रालय ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जारी एक बयान में कहा कि पिछले एक सप्ताह में यूक्रेनी गोलाबारी और ड्रोन हमलों में 22 लोगों की मौत हुई है और 105 अन्य घायल हुए हैं। मंत्रालय के उप प्रवक्ता एलेक्सी फादेव ने रूस के उन क्षेत्रों का नक्शा भी साझा किया जो कथित रूप से यूक्रेनी हमलों का निशाना बने।
इसी दिन, रूसी रक्षा मंत्रालय ने यूक्रेनी सरकार पर यह आरोप भी लगाया कि वह ट्रंप-पुतिन बैठक को बाधित करने के लिए उकसावे की योजना बना रही है। टेलीग्राम पर साझा एक पोस्ट में मंत्रालय ने दावा किया कि कीव सरकार रूस-अमेरिका संवाद को पटरी से उतारने के लिए जानबूझकर तनाव बढ़ा रही है।
दूसरी ओर, यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि रूस युद्ध को समाप्त करने के बजाय नए सैन्य अभियानों की तैयारी में जुटा है। उन्होंने कहा कि रूस की हालिया गतिविधियाँ शांति की बजाय संघर्ष की दिशा में इशारा कर रही हैं।
यह स्थिति अमेरिका-रूस शिखर वार्ता की पृष्ठभूमि को और भी संवेदनशील बना रही है।