बांग्लादेश में बढ़ती प्याज की कीमतों को नियंत्रित करने के उद्देश्य से, अंतरिम सरकार ने पाँच महीने से अधिक के अंतराल के बाद भारत से प्याज आयात करने की अनुमति दे दी है। इस निर्णय के तहत, स्थलीय बंदरगाहों के ज़रिए भारतीय प्याज की खेप एक बार फिर बांग्लादेश पहुंचने लगी है।
सरकारी अधिकारियों के अनुसार, 150 टन प्याज की पहली खेप कल दिनाजपुर के हिली भूमि बंदरगाह के माध्यम से बांग्लादेश पहुँची। वहीं, 660 टन प्याज से भरे 23 ट्रक शाम को चपैनवाबगंज स्थित सोनमस्जिद भूमि बंदरगाह के रास्ते देश में आए।
हिली बंदरगाह सूत्रों ने बताया कि भारत से आखिरी प्याज आयात 2 मार्च को हुआ था, जब केवल 29 टन प्याज बांग्लादेश भेजा गया था। उस समय, स्थानीय प्याज की कीमतों में गिरावट और भारतीय प्याज की मांग में कमी के कारण आयातकों ने आयात रोक दिया था।
हाल ही में घरेलू बाजारों में प्याज की कीमतें फिर से तेज़ी से बढ़ने लगीं, जिससे आयातकों ने कृषि मंत्रालय से आयात की अनुमति मांगी। मंत्रालय से हरी झंडी मिलने के बाद अब प्याज का आयात पुनः आरंभ हो गया है।
सरकार को उम्मीद है कि इस कदम से बाजार में प्याज की उपलब्धता बढ़ेगी और कीमतों में स्थिरता आएगी, जिससे आम उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी।