भारत की कई यूनिवर्सिटी के जाली सर्टिफिकेट के साथ कानपुर का युवक नेपाल में गिरफ्तार | The Voice TV

Quote :

बड़ा बनना है तो दूसरों को उठाना सीखो, गिराना नहीं - अज्ञात

International

भारत की कई यूनिवर्सिटी के जाली सर्टिफिकेट के साथ कानपुर का युवक नेपाल में गिरफ्तार

Date : 19-Aug-2025

काठमांडू, 19 अगस्त । भैरहवा पुलिस ने भारत के उत्तर प्रदेश में कानपुर शहर के निवासी अभिषेक यादव को एक दर्जन से अधिक विश्वविद्यालयों के जाली सर्टिफिकेट के साथ गिरफ्तार किया है। उसके पास से दो बड़े सूटकेस में करीब 2000 से अधिक जाली सर्टिफिकेट, होलोग्राम और स्टांप की बरामदगी हुई है।

रूपन्देही जिला पुलिस कार्यालय के प्रवक्ता डीएसपी सूरज कार्की ने बताया कि गिरफ्तार किए गए कानपुर के युवक के पास से भारत के एमिटी विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश, जवाहरलाल नेहरू प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय हैदराबाद, छत्रपति साहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर, असम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिषद, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय और आंध्र विश्वविद्यालय की मार्कशीट, चरित्र प्रमाण पत्र, स्थानांतरण प्रमाण पत्र, लेटर पैड और अन्य फर्जी सादे दस्तावेज बरामद किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि अभिषेक यादव को जिला पुलिस कार्यालय, रूपन्देही और क्षेत्रीय पुलिस कार्यालय, बेलहिया की संयुक्त टीम ने बस पार्क स्थित होटल मुक्तिनाथ के पास से हिरासत में लिया। पुलिस ने यादव के पास से त्रिभुवन विश्वविद्यालय की 100 प्रतिलिपियां, 36 प्रमाण पत्र, 5 स्टाम्प पैड, 3 टिकटें और 4,040 स्टिकर जब्त किए, जो होलोग्राम जैसे दिखते थे और जिन पर "त्रिभुवन विश्वविद्यालय 2012" लिखा था। इसी तरह उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद के 2,000 स्टिकर, राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड के 1,700 स्टिकर और तकनीकी एवं प्राविधिक प्रशिक्षण केंद्र के 1,900 होलोग्राम स्टिकर जब्त किए गए।

कार्की के अनुसार विभिन्न कार्यालयों की मुहरें और हस्ताक्षर, दो मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, एक पेन ड्राइव, एटीएम कार्ड और नेपाली और भारतीय रुपये भी बरामद किए गए हैं। कार्की ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि वह फर्जी शैक्षणिक प्रमाण पत्र बनाने में गिरोह शामिल हो सकता है। गिरफ्तार यादव को न्यायालय से 5 दिन की हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement