अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने संकेत दिया है कि आगामी सितंबर में होने वाली मौद्रिक नीति बैठक में ब्याज दरों में कटौती की संभावना पर विचार किया जा सकता है। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि फिलहाल कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है और फेडरल रिजर्व सतर्क और संतुलित रुख अपनाए हुए है।
जैक्सन होल में आयोजित आर्थिक नीति संगोष्ठी में बोलते हुए पॉवेल ने कहा कि वर्तमान आर्थिक परिस्थितियाँ चुनौतीपूर्ण बनी हुई हैं। उन्होंने बताया कि एक ओर मुद्रास्फीति का जोखिम अब भी बना हुआ है, वहीं दूसरी ओर रोज़गार बाज़ार में कमजोरी के संकेत देखे जा रहे हैं। उनके अनुसार, "मुद्रास्फीति का जोखिम ऊपर की ओर झुका हुआ है और रोज़गार का जोखिम नीचे की ओर।"
फेड ने दिसंबर में आखिरी बार ब्याज दरों में बदलाव किया था और तब से उन्हें 4.25% से 4.50% के दायरे में स्थिर बनाए रखा है। ऐसे में निवेशकों और बाजार विश्लेषकों की निगाहें अब सितंबर की बैठक पर टिकी हैं, जहां संभावित दर कटौती पर अंतिम फैसला लिया जा सकता है।