‘भारती’ पहल: 100 एग्री-फूड स्टार्टअप्स को मिलेगा समर्थन, 2030 तक 50 अरब डॉलर निर्यात का लक्ष्य | The Voice TV

Quote :

बड़ा बनना है तो दूसरों को उठाना सीखो, गिराना नहीं - अज्ञात

International

‘भारती’ पहल: 100 एग्री-फूड स्टार्टअप्स को मिलेगा समर्थन, 2030 तक 50 अरब डॉलर निर्यात का लक्ष्य

Date : 03-Sep-2025

भारत के कृषि-खाद्य निर्यात को नई ऊँचाइयों पर पहुँचाने के लिए कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (APEDA) ने 'भारती' नामक एक महत्वाकांक्षी पहल की शुरुआत की है। इसका उद्देश्य 100 एग्री-फूड स्टार्टअप्स को सहयोग प्रदान करना, नवाचार को प्रोत्साहित करना और वर्ष 2030 तक कृषि-खाद्य उत्पादों के निर्यात को 50 अरब डॉलर तक पहुँचाना है।

इस पहल की शुरुआत नई दिल्ली में हुई बैठक के दौरान हुई, जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने की। इस अवसर पर केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान और संयुक्त अरब अमीरात के विदेश व्यापार मंत्री डॉ. थानी बिन अहमद अल ज़ायौदी भी उपस्थित थे।

‘भारती’ का पूर्ण रूप है — भारत का कृषि प्रौद्योगिकी, लचीलापन, उन्नति और निर्यात सक्षमता हेतु इनक्यूबेशन केंद्र। यह पहल आत्मनिर्भर भारत और स्टार्टअप इंडिया जैसे सरकारी कार्यक्रमों के अनुरूप है, जिसका उद्देश्य निर्यात को गति देना, नवाचार को बढ़ावा देना और वैश्विक कृषि-खाद्य बाजार में भारत की स्थिति को मजबूत करना है।

सरकार का मानना है कि स्टार्टअप्स के सहयोग से कृषि-खाद्य क्षेत्र में तकनीकी उन्नति और गुणवत्ता सुधार के ज़रिये अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में भारत को एक मज़बूत स्थान दिलाया जा सकता है।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement