एलन मस्क से दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति का खिताब अब ओरेकल के सह-संस्थापक और डोनाल्ड ट्रंप के सहयोगी लैरी एलिसन ने छीन लिया है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, लैरी एलिसन की कुल संपत्ति अब बढ़कर 393 अरब डॉलर हो गई है, जबकि एलन मस्क की संपत्ति घटकर 385 अरब डॉलर रह गई है।
ओरेकल के शेयरों में हाल ही में 40% से अधिक की तेजी आई है, जिसका मुख्य कारण कंपनी की क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर सेवाओं और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़े सौदों को लेकर निवेशकों का बढ़ता भरोसा है। इसके अलावा, डेटा सेंटर इंफ्रास्ट्रक्चर की बढ़ती वैश्विक मांग ने भी कंपनी की ग्रोथ को रफ्तार दी है।
इस अचानक हुई बढ़त ने एलिसन को मस्क से आगे कर दिया है और उन्हें दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति के तौर पर स्थापित कर दिया है।