प्रधानमंत्री मोदी ने मिजोरम को पहली बार भारतीय रेल नेटवर्क से जोड़ने वाली बैराबी-सैरांग रेल लाइन का उद्घाटन किया | The Voice TV

Quote :

बड़ा बनना है तो दूसरों को उठाना सीखो, गिराना नहीं - अज्ञात

National

प्रधानमंत्री मोदी ने मिजोरम को पहली बार भारतीय रेल नेटवर्क से जोड़ने वाली बैराबी-सैरांग रेल लाइन का उद्घाटन किया

Date : 13-Sep-2025

नई दिल्ली, 13 सितंबर । पांच राज्यों के दौरे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को सबसे पहले मिजोरम पहुंचे हैं जहां उन्होंने राजधानी आइजोल में 9,000 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने मिजोरम को पहली बार भारतीय रेल नेटवर्क से जोड़ने वाली बैराबी-सैरांग नई रेल लाइन का उद्घाटन किया है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि 'आज से आइजोल रेलवे मानचित्र पर होगा।'

इस दौरे में खराब मौसम के बीच पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने अफसोस जताते हुए कहा कि वे मिजोरम के लेंगपुई एयरपोर्ट पर हैं और खराब मौसम के कारण उनके बीच आईजोल नहीं पहुंच पाए। उन्होंने कहा, चाहे स्वतंत्रता आंदोलन हो या राष्ट्र निर्माण, मिजोरम के लोग हमेशा योगदान देने के लिए आगे आए हैं। त्याग और सेवा, साहस और करुणा, ये मूल्य मिजो समाज के केंद्र में हैं। आज मिजोरम भारत की विकास यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। यह राष्ट्र के लिए, विशेषकर मिजोरम के लोगों के लिए एक ऐतिहासिक दिन है।

मिजोरम में प्रधानमंत्री ने 9,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। उन्होंने 8,070 करोड़ से अधिक की लागत वाली बैराबी-सैरांग नई रेल लाइन का उद्घाटन किया, जो मिजोरम की राजधानी को पहली बार भारतीय रेल नेटवर्क से जोड़ेगी।

इससे पहले भारी बारिश के कारण प्रधानमंत्री मोदी हेलिकॉप्टर से लेंगपुई एयरपोर्ट से आइजोल के लम्मुआल ग्राउंड तक नहीं पहुंच सके। उन्होंने एयरपोर्ट से ही रेलवे लाइन का उद्घाटन किया। मिजोरम के बाद प्रधानमंत्री मोदी मणिपुर दौरे पर जाएंगे। यहां वह 8,500 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement