प्रधानमंत्री ने मिजोरम में 9 हजार करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन किया, आइजोल पहली बार रेलवे मानचित्र पर शामिल | The Voice TV

Quote :

बड़ा बनना है तो दूसरों को उठाना सीखो, गिराना नहीं - अज्ञात

National

प्रधानमंत्री ने मिजोरम में 9 हजार करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन किया, आइजोल पहली बार रेलवे मानचित्र पर शामिल

Date : 13-Sep-2025

आइजोल, 13 सितंबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को मिजोरम में 9 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इनमें 8,070 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित बैराबी–सैरांग रेल लाइन प्रमुख है, जो राज्य की राजधानी आइजोल को भारतीय रेलवे नेटवर्क से जोड़ती है।

प्रधानमंत्री ने खराब मौसम के कारण आइजोल नहीं पहुंच पाने पर लंगपुई हवाई अड्डे से वर्चुअल माध्यम से जनता को संबोधित किया। इस दौरान मिजोरम के राज्यपाल वी. के. सिंह, मुख्यमंत्री लालदूहामा और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव आइजोल स्थित लम्मुआल मैदान में उपस्थित थे।

मोदी ने कहा, “आज का दिन न केवल मिजोरम बल्कि पूरे देश के लिए ऐतिहासिक है। अब आइजोल भारतीय रेल मानचित्र पर शामिल हो गया है। कठिन भौगोलिक परिस्थितियों और अनेक चुनौतियों के बावजूद बैराबी–सैरांग रेल लाइन का पूरा होना दृढ़ निश्चय और सामूहिक संकल्प का प्रमाण है।” उन्होंने कहा कि यह रेल परियोजना रोजगार सृजन, पर्यटन को बढ़ावा और शैक्षिक, सांस्कृतिक एवं आर्थिक संबंधों को सशक्त करेगी।

प्रधानमंत्री ने तीन नई एक्सप्रेस ट्रेनों की भी शुरुआत की, जिनके माध्यम से मिजोरम की राजधानी को दिल्ली, गुवाहाटी और कोलकाता से सीधी रेल कनेक्टिविटी मिल जाएगी। उन्होंने कहा, “पहली बार सैरांग से दिल्ली के लिए राजधानी एक्सप्रेस शुरू हो रही है। यह न केवल भौगोलिक दूरी कम करेगी, बल्कि दिलों को भी और करीब लाएगी।”

मोदी ने मिजो समाज की त्याग, सेवा और साहस की परंपरा को याद करते हुए कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर राष्ट्र निर्माण तक मिजोरम के लोगों का योगदान अविस्मरणीय है। उन्होंने कहा कि मिजोरम, ‘एक्ट ईस्ट पॉलिसी’ और उभरते ‘नॉर्थ ईस्ट इकोनॉमिक कॉरिडोर’ का अहम केंद्र है और पूर्वोत्तर भारत आज देश का विकास इंजन बन रहा है।

प्रधानमंत्री ने भगवान पाथियन को नमन करते हुए कहा, “आज मैं आपके बीच भले ही सीधे नहीं आ पाया, लेकिन आपके स्नेह और आशीर्वाद को यहां से भी महसूस कर रहा हूं। हमारे दिल हमेशा से जुड़े रहे हैं।”

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement