प्रधानमंत्री मोदी ने बैराबी-सैरांग रेलवे लिंक का उद्घाटन कर मिजोरम को पहली बार रेल कनेक्टिविटी दी | The Voice TV

Quote :

बड़ा बनना है तो दूसरों को उठाना सीखो, गिराना नहीं - अज्ञात

National

प्रधानमंत्री मोदी ने बैराबी-सैरांग रेलवे लिंक का उद्घाटन कर मिजोरम को पहली बार रेल कनेक्टिविटी दी

Date : 13-Sep-2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिजोरम के आइज़ोल में 8,000 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली बैराबी-सैरांग नई रेलवे लाइन का उद्घाटन किया, जिससे मिजोरम को पहला रेलवे लिंक प्राप्त हुआ। यह चुनौतीपूर्ण पहाड़ी क्षेत्र में बनी इस रेल लाइन में 45 सुरंगें, 55 बड़े पुल और 88 छोटे पुल शामिल हैं, जो क्षेत्र की कनेक्टिविटी को मजबूत बनाएंगे।

इस नए रेल लिंक के साथ आइज़ोल अब राजधानी एक्सप्रेस के जरिए सीधे दिल्ली से जुड़ जाएगा। साथ ही, सैरांग-गुवाहाटी एक्सप्रेस मिजोरम और असम के बीच आवाजाही को सुगम बनाएगी, जबकि सैरांग-कोलकाता एक्सप्रेस मिजोरम को कोलकाता से सीधे जोड़ेगी।

प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर कई अन्य महत्वपूर्ण परियोजनाओं का भी उद्घाटन और शिलान्यास किया, जिनमें आइज़ोल बाईपास रोड, थेनज़ोल-सियालसुक रोड और खानकॉन-रोंगुरा रोड जैसे सड़क प्रोजेक्ट शामिल हैं। आइज़ोल बाईपास रोड का निर्माण 500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से हो रहा है, जिसका उद्देश्य शहर की भीड़भाड़ कम करना और आसपास के महत्वपूर्ण इलाकों से बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करना है।

इसके अतिरिक्त, लॉन्ग्टलाई-सियाहा रोड पर छिमटुईपुई नदी पर पुल का शिलान्यास भी किया गया, जो यात्रा के समय को दो घंटे तक कम करेगा और सीमा पार व्यापार को बढ़ावा देगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने खेल विकास के लिए खेलो इंडिया बहुउद्देशीय इनडोर हॉल की भी आधारशिला रखी, साथ ही ऊर्जा क्षेत्र में मुआलखांग में 30,000 मीट्रिक टन प्रति वर्ष क्षमता वाले एलपीजी बॉटलिंग प्लांट की शुरुआत की। इसके अलावा, कावर्था में आवासीय विद्यालय और तलंगनुआम में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय का उद्घाटन भी किया गया, जिससे क्षेत्र के शैक्षिक और सामाजिक विकास को बल मिलेगा।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement