प्रधानमंत्री मोदी का पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत दौरा: विकास परियोजनाओं का शुभारंभ और उद्घाटन | The Voice TV

Quote :

बड़ा बनना है तो दूसरों को उठाना सीखो, गिराना नहीं - अज्ञात

National

प्रधानमंत्री मोदी का पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत दौरा: विकास परियोजनाओं का शुभारंभ और उद्घाटन

Date : 13-Sep-2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मिजोरम, मणिपुर और असम का दौरा करेंगे और इन राज्यों में कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।

प्रधानमंत्री सबसे पहले मिजोरम के आइज़ोल पहुंचेंगे, जहाँ वे 9,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे मणिपुर के चुराचांदपुर में 7,300 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे तथा इम्फाल में 1,200 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। दोनों जगह प्रधानमंत्री जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे।

दिन के अंत में, प्रधानमंत्री मोदी असम के गुवाहाटी में भारत रत्न डॉ. भूपेन हजारिका की 100वीं जयंती समारोह में भाग लेंगे और उपस्थित जनसमूह को संबोधित करेंगे।

कल, प्रधानमंत्री दरांग में 18,530 करोड़ रुपये से अधिक की बुनियादी ढांचा और औद्योगिक परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही गोलाघाट में असम बायो-एथेनॉल प्राइवेट लिमिटेड और नुमालीगढ़ रिफाइनरी प्लांट का उद्घाटन करेंगे तथा पॉलीप्रोपाइलीन प्लांट की आधारशिला भी रखेंगे।

सोमवार को, प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल के कोलकाता में 16वें संयुक्त कमांडर्स सम्मेलन-2025 का उद्घाटन करेंगे, उसके बाद बिहार के पूर्णिया में नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे। यहाँ वे लगभग 36,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे और राष्ट्रीय मखाना बोर्ड की शुरुआत करेंगे।

यह दौरा पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत के व्यापक विकास और समृद्धि के लिए प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement