प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग आज जेएन पोर्ट पीएसए मुंबई टर्मिनल (बीएमसीटी) के दूसरे चरण का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। इस समारोह में केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, तथा केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर भी उपस्थित रहेंगे।
पीएसए मुंबई टर्मिनल भारत का पहला 100% नवीकरणीय ऊर्जा से संचालित कंटेनर टर्मिनल है, जिसकी हैंडलिंग क्षमता 4.8 मिलियन टीईयू है। यह टर्मिनल समर्पित माल ढुलाई गलियारे (डीएफसी) के अनुरूप विकसित किया गया है और सड़क तथा रेल मार्ग से 63 से अधिक इंटरनल कॉन्टेनर डिपो (आईसीडी) से जुड़ा हुआ है। इस वजह से यह भारत के सबसे व्यापक मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी नेटवर्क का हिस्सा बन गया है।
यह परियोजना भारत के पोर्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ करने और वैश्विक व्यापार में भारत की भूमिका को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।