ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराघची ने कहा है कि ईरान और अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) एक नए सहयोग ढाँचे को अंतिम रूप देने के बेहद करीब हैं। उन्होंने यह बयान तेहरान में आयोजित एक सम्मेलन के दौरान दिया।
ईरानी सरकारी समाचार एजेंसी IRNA के अनुसार, यह टिप्पणी ईरान और IAEA के बीच वियना में शुक्रवार को शुरू हुई नई वार्ता के बाद सामने आई है।
अराघची ने अमेरिका के साथ संभावित परमाणु वार्ता पर भी चर्चा की और बताया कि दोनों देशों के बीच मध्यस्थों के ज़रिए संदेशों का आदान-प्रदान जारी है।
गौरतलब है कि ईरान और अमेरिका के बीच 15 जून को ओमान में छठे दौर की अप्रत्यक्ष वार्ता प्रस्तावित थी, जिसे 13 जून को इज़रायल द्वारा ईरानी परमाणु और सैन्य ठिकानों पर किए गए हवाई हमलों के बाद रद्द कर दिया गया।
इसके जवाब में, अमेरिका ने 22 जून को तीन ईरानी परमाणु प्रतिष्ठानों पर हमला किया।
इन घटनाओं के मद्देनज़र, ईरानी संसद ने IAEA के साथ सहयोग को निलंबित करने के पक्ष में मतदान किया। इस कानून के अनुसार, IAEA निरीक्षकों को ईरानी परमाणु स्थलों तक पहुंच तभी मिलेगी जब सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद यह पुष्टि करे कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा और संप्रभुता के हित में है।