नॉर्वे में संसदीय चुनाव का पहला दौर शुरू, वामपंथी और दक्षिणपंथी गुटों में कड़ा मुकाबला | The Voice TV

Quote :

बड़ा बनना है तो दूसरों को उठाना सीखो, गिराना नहीं - अज्ञात

International

नॉर्वे में संसदीय चुनाव का पहला दौर शुरू, वामपंथी और दक्षिणपंथी गुटों में कड़ा मुकाबला

Date : 07-Sep-2025

नॉर्वे के नागरिकों ने आज दो दिवसीय संसदीय चुनाव के पहले दौर में मतदान किया, जो देश के राजनीतिक परिदृश्य को बदल सकता है।

इस चुनाव में प्रधानमंत्री जोनास गहर स्टोएरे की लेबर पार्टी के नेतृत्व वाले वामपंथी गठबंधन का मुकाबला कंजरवेटिव पार्टी और लोकलुभावन प्रोग्रेस पार्टी के नेतृत्व वाले दक्षिणपंथी गठबंधन से हो रहा है।

जीवन-यापन की बढ़ती लागत, कर नीति, और सार्वजनिक सेवाओं के मुद्दे चुनावी प्रचार अभियान में प्रमुख रहे हैं। इसके साथ ही, यूरोप को ऊर्जा आपूर्ति और नॉर्वे के 2 ट्रिलियन डॉलर के संप्रभु धन कोष के प्रबंधन पर भी व्यापक बहस हुई है।

जनमत सर्वेक्षणों के अनुसार, लेबर पार्टी और उसके सहयोगियों को 88 सीटें मिलने की संभावना जताई जा रही है, जो कि बहुमत (85 सीटें) के लिए पर्याप्त है। वहीं दक्षिणपंथी गठबंधन को 81 सीटें मिल सकती हैं।

मतदान कल शाम समाप्त होगा, जिसके बाद नतीजों का ऐलान किया जाएगा।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement