स्पेन के कार्लोस अल्कारेज ने इटली के जैनिक सिनर को हराकर अमेरिकी ओपन पुरुष एकल का खिताब जीता | The Voice TV

Quote :

बड़ा बनना है तो दूसरों को उठाना सीखो, गिराना नहीं - अज्ञात

International

स्पेन के कार्लोस अल्कारेज ने इटली के जैनिक सिनर को हराकर अमेरिकी ओपन पुरुष एकल का खिताब जीता

Date : 08-Sep-2025

स्पेन के खिलाड़ी कार्लोस अल्कारेज ने इटली के जैनिक सिनर को हराकर अमेरिकी ओपन पुरुष एकल का खिताब अपने नाम कर लिया। कार्लोस ने जैनिक को पछाड़कर विश्व नंबर 1 रैंकिंग हासिल की। कार्लोस ने रविवार को आर्थर ऐश स्टेडियम के बिली जीन किंग नेशनल टेनिस सेंटर में यूएस ओपन पुरुष वर्ग के फ़ाइनल में जैनिक को 6-2, 3-6, 6-1, 6-4 से हराया।

द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, दूसरे वरीयता प्राप्त खिलाड़ी स्पेन के कार्लोस अल्कारेज ने तेजतर्रार और रणनीतिक रूप से रोमांचक मुकाबले में पहले वरीयता प्राप्त खिलाड़ी इटली के जैनिक सिनर को हराया। स्काई स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की उपस्थिति में 24,000 दर्शकों की क्षमता वाला आर्थर ऐश स्टेडियम केवल दो-तिहाई भरा हुआ था। हजारों प्रशंसक बाहर मैदान में कतार में खड़े थे, क्योंकि सुरक्षा जांच के कारण फाइनल मुकाबला आधे घंटे देरी से शुरू हुआ।

राष्ट्रगान के दौरान जब ट्रंप को स्क्रीन पर दिखाया गया तो लोगों ने मिली-जुली प्रतिक्रिया दी। पहले सेट के अंत में जब उन्हें फिर से हाइलाइट किया गया तो ज़ोरदार हूटिंग हुई। आखिर में अल्कारेज ने शानदार सर्विस के साथ 6-2, 3-6, 6-1, 6-4 से जीत हासिल कर अपना छठा ग्रैंड स्लैम खिताब पक्का किया।

इस अवसर पर अल्कारेज ने कहा, ''मैं आपको अपने परिवार से ज्यादा देख रहा हूं। मुझे अपने आसपास के लोगों पर बहुत गर्व है। मेरी हर उपलब्धि आपकी वजह से है। आपकी बदौलत है। यह उपलब्धि आपकी है।''

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement