इस्लामाबाद धमाके के बाद भी श्रीलंकाई टीम पाकिस्तान दौरे पर कायम | The Voice TV

Quote :

पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है - अज्ञात

International

इस्लामाबाद धमाके के बाद भी श्रीलंकाई टीम पाकिस्तान दौरे पर कायम

Date : 13-Nov-2025

श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने पुष्टि की है कि उसकी राष्ट्रीय टीम इस्लामाबाद में हुए हालिया आत्मघाती बम विस्फोट के बावजूद पाकिस्तान का मौजूदा दौरा जारी रखेगी। बोर्ड ने अफवाहों को खारिज करते हुए स्पष्ट किया कि कोई भी खिलाड़ी स्वदेश नहीं लौट रहा है।

टीम प्रबंधन ने बताया कि केवल किसी खिलाड़ी के अनुपलब्ध होने की स्थिति में ही प्रतिस्थापन की व्यवस्था की जाएगी। एसएलसी के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और सुरक्षा एजेंसियों से परामर्श के बाद खिलाड़ियों को सुरक्षा संबंधी पुख्ता आश्वासन दिए गए हैं।

हालांकि कुछ खिलाड़ियों ने सुरक्षा चिंताओं के चलते वापस लौटने की इच्छा जताई थी, लेकिन बोर्ड ने भरोसा दिलाया है कि सुरक्षा इंतज़ामों को और कड़ा कर दिया गया है।

गौरतलब है कि पाकिस्तान में क्रिकेट की वापसी लंबे समय से सुरक्षा चुनौतियों के कारण बाधित रही है। वर्ष 2009 में लाहौर में श्रीलंकाई टीम पर आतंकी हमला हुआ था, जिसमें कई खिलाड़ी घायल हो गए थे।

स्थानीय रिपोर्टों के मुताबिक, मौजूदा दौरे के दौरान टीम की सुरक्षा अभूतपूर्व स्तर पर सुनिश्चित की गई है। पाकिस्तान ने तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला का पहला मुकाबला 6 रन से जीता था, जबकि दूसरा मैच कल रावलपिंडी में खेला जाएगा।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement