काठमांडू, 27 नवंबर । राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल ने आगामी 5 मार्च को होने वाले प्रतिनिधि सभा चुनाव में सेना तैनात करने की स्वीकृति दे दी है। मंत्रिपरिषद् की सिफारिश पर सेना परिचालन की अनुमति दी गई है।
राष्ट्रपति कार्यालय के प्रवक्ता प्रदीप कुमार कोइराला ने गुरुवार को बताया कि सिंहदरबार स्थित सुरक्षा परिषद् की 41वीं बैठक में चुनाव के दौरान सेना तैनात करने के लिए मंत्रिपरिषद् को सिफारिश करने का निर्णय लिया गया था। प्रधानमंत्री सुशीला कार्की की अध्यक्षता में हुए मंत्रिपरिषद् के इस निर्णय पर राष्ट्रपति ने स्वीकृति दे दी है, जिसके बाद सेना तैनाती का मार्ग प्रशस्त हो गया है।
निर्वाचन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में सुरक्षा निकायों की तैनाती से संबंधित विस्तृत प्रावधान शामिल हैं। सुरक्षा योजना को तीन स्तरों में बांटा गया है। निर्वाचन से पूर्व की अवधि, निर्वाचन की अवधि और निर्वाचन के बाद की अवधि में अलग अलग तरीके से सेना की तैनाती की जाएगी। इन सभी चरणों में किस प्रकार सुरक्षा व्यवस्था लागू होगी, इसका विवरण योजना में शामिल किया गया है। इस बार सुरक्षा चुनौती को गंभीर मानते हुए चुनाव से एक माह पहले से ही सेना तैनात करने की तैयारी की गई है।
