काठमांडू, 27 नवंबर । क्राइम ब्रांच काठमांडू की टीम ने 20 करोड़ रुपये से अधिक की क्रिप्टोकरेंसी कारोबार के आरोप में 23 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया गया है। जिला अदालत काठमांडू ने सेफ को पांच दिन तक हिरासत में रखने की अनुमति प्रदान की है।
काठमांडू के एसपी पवन कुमार भट्टराई ने बताया कि क्रिप्टोकरेंसी के अवैध कारोबार की विशेष सूचना के आधार पर पुलिस ने काठमांडू के भद्रकाली क्षेत्र से मोहम्मद सेफ नामक युवक को पकड़ा है। वह मूल रूप से बारा के कलैया नगरपालिका–10 के निवासी हैं और वर्तमान में काठमांडू महानगरपालिका–10, डल्लू में रह रहा था । प्रारम्भिक जांच से पता लगा है कि उसने लगभग 19 करोड़ 98 लाख 49 हजार 581 रुपये मूल्य की क्रिप्टोकरेंसी का अवैध कारोबार किया था। पुलिस ने उसके पास से दो मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं। उन्हें आगे की जांच के लिए पुलिस हिरासत में रखा गया है।
