सुकमा, 27 नवंबर । छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के फूलबगडी क्षेत्रांतर्गत गोगुंडा क्षेत्र के जंगल में पुलिस टीम सर्चिंग पर थी। इसी दौरान जिला पुलिस बल की एक महिला आरक्षक आईईडी ब्लास्ट के चपेट में आने से घायल हो गई। घायल महिला आरक्षक काे बेहतर उपचार के लिए रायपुर हेलीकॉप्टर से रेफर किया गया है।
सुकमा जिले के पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने बताया कि गुरुवार को थाना फूलबगडी क्षेत्रांतर्गत सुकमा के नव स्थापित कैम्प गोगुंडा (थाना केरलापाल) से डीआरजी/जिला बल की टीम कैम्प गोगुंडा की घाटी लोकेशन आउटपोस्ट की आउटर कॉर्डन सुरक्षा ड्यूटी के लिए रवाना हुई थी।लगभग डेढ़ बजे थाना फूलबगडी क्षेत्रांतर्गत गोगुंडा क्षेत्र के जंगल पहाड़ी में एरिया डॉमिनेशन ड्यूटी दौरान जिला पुलिस बल की महिला आरक्षक जवान आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आकर घायल हो गई है। महिला जवान के पैर में चोट आई हैं। घायल महिला जवान मुचाकी दुर्गा को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर के माध्यम से एयर लिफ्ट कर रायपुर रवाना किया गया। घायल महिला आरक्षक की इलाज जारी है।
उन्होंने बताया कि इलाके में सुरक्षाबलों द्वारा सघन सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है। घटना के संबंध में माओवादियों के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई थाना फूलबगड़ी पुलिस द्वारा की जा रही है।
