मेडिकल कॉलेजों से जुड़े रिश्वतखोरी मामले में ईडी का 10 राज्यों में छापा | The Voice TV

Quote :

“अगर मेहनत आदत बन जाए, तो कामयाबी मुकद्दर बन जाती है।”

National

मेडिकल कॉलेजों से जुड़े रिश्वतखोरी मामले में ईडी का 10 राज्यों में छापा

Date : 27-Nov-2025


नई दिल्‍ली, 27 नवंबर । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कुछ मेडिकल कॉलेजों को पाठ्यक्रम चलाने के लिए शैक्षणिक मंजूरी देने में कथित रिश्वतखोरी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में गुरुवार को 10 राज्यों में एक साथ 15 ठिकानों पर छापेमारी की।

आधिकारिक सूत्रों ने प्रारंभिक जानकारी में बताया कि ईडी ने आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में कम से कम 15 ठिकानों पर छापेमारी की। ईडी की ये छापेमारी 30 जून 2025 को मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम के तहत दर्ज एफआईआर के सिलसिले में हुई है।

ईडी राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग समेत सरकारी अधिकारियों को दी गई कथित रिश्वत के सिलसिले में आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली और उसके आसपास 15 ठिकानों पर तलाशी ले रहा है।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement