कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक
उरई, 27 नवंबर। जालाैन के जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण ( एसआईआर ) को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हई।
जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने बैठक में कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य को निर्धारित समयसीमा में पूर्ण कराना अनिवार्य है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि बीएलओ द्वारा घर-घर वितरित किए गए फार्म यदि मतदाताओं द्वारा समय से जमा नहीं किए जाते, तो उनका नाम ड्राफ्ट सूची में सम्मिलित नहीं होगा, जिसके लिए मतदाता स्वयं जिम्मेदार होंगे। जिलाधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों से आग्रह किया कि वे अपने अपने बूथ लेवल एजेंट को सक्रिय करें और उन्हें बूथ लेवल अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने हेतु प्रेरित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि शत प्रतिशत पात्र मतदाताओं से फार्म भरवाकर 4 दिसंबर तक पूर्ण रूप से जमा कराए जाएँ। जिलाधिकारी ने कहा कि राजनीतिक दल निर्वाचन प्रक्रिया के प्रमुख भागीदार हैं और उनके सहयोग से ही मतदाता सूची का शत-प्रतिशत शुद्धिकरण संभव है।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शान्ति स्वरूप महेश्वरी भाजपा , राजीव शर्मा सपा , भगवती शरण पांचाल बसपा सहित विभिन्न दलाें के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
