मेडिकल कालेज मान्यता मामले में छत्तीसगढ़ में ईडी की छापेमारी | The Voice TV

Quote :

“अगर मेहनत आदत बन जाए, तो कामयाबी मुकद्दर बन जाती है।”

National

मेडिकल कालेज मान्यता मामले में छत्तीसगढ़ में ईडी की छापेमारी

Date : 27-Nov-2025


रायपुर, 27 नवंबर । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मेडिकल कॉलेजों की मान्यता को लेकर कथित रिश्वतखोरी के मामले में आज देशभर में कुल 15 ठिकानों पर छापेमारी की है। ईडी ने इस मामले में छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर स्थित रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च सेंटर के साथ संस्थान के डायरेक्टर अतुल तिवारी के निवास पर भी छापेमारी की है ।

अधिकारियों के अनुसार ईडी की यह कार्रवाई सीबीआई की ओर से 30 जून 2024 को दर्ज एफआईआर के आधार पर की जा रही है। इसमें आरोप है कि नेशनल मेडिकल कमीशन के अधिकारियों सहित सरकारी अधिकारियों को रिश्वत दी गई थी। सीबीआई के अनुसार उन्होंने मेडिकल कॉलेजों के निरीक्षण से जुड़ी गोपनीय जानकारी बिचौलियों और कॉलेजों से जुड़े प्रमुख पदाधिकारियों को लीक की। इसके बाद निरीक्षण के मानकों में हेरफेर कर अकादमिक कोर्स चलाने की मंजूरी हासिल की गई।

यह कार्रवाई उस प्राथमिकी से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच का हिस्सा है।जिसमें मेडिकल कॉलेजों को मान्यता दिलाने और अकादमिक कोर्स संचालित करने की मंजूरी दिलाने के बदले राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग सहित कुछ सरकारी अधिकारियों को रिश्वत देने के गंभीर आरोप हैं।​

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement