नेपाल–भारत ऊर्जा सहयोग पर संवाद: नेपाल के ऊर्जा मंत्री और भारतीय अतिरिक्त सचिव की बैठक | The Voice TV

Quote :

"समय और धैर्य, दो सबसे बड़े योद्धा हैं।"

International

नेपाल–भारत ऊर्जा सहयोग पर संवाद: नेपाल के ऊर्जा मंत्री और भारतीय अतिरिक्त सचिव की बैठक

Date : 10-Dec-2025

 काठमांडू, 10 दिसंबर । नेपाल के ऊर्जा, जलस्रोत तथा सिंचाई मंत्री कुलमान घिसिंग और भारत के विदेश मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव मनु महावर के बीच मंगलवार को सिंहदरबार स्थित मंत्रालय में महत्वपूर्ण बैठक हुई।

बैठक में नेपाल–भारत के बीच ऊर्जा, जलस्रोत तथा सिंचाई क्षेत्र में सहयोग, बिजली व्यापार, प्रसारण लाइन विस्तार तथा भारत की सरकारी कंपनियों के निवेश में निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति सहित विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई।

इसके तहत द्विपक्षीय ऊर्जा व जलस्रोत संयंत्रों की बैठक आयोजित करने, महाकाली सिंचाई (तीसरा चरण) की नहर से शुष्क मौसम में नेपाल की ओर पानी भेजने, भारतीय सरकारी कंपनियों द्वारा निर्माणाधीन 900 मेगावाट अरुण तृतीय और 669 मेगावाट लोअर अरुण जलविद्युत् परियोजनाओं में वन भूमि उपयोग से जुड़ी समस्याओं के समाधान, नेपाल से भारत को अतिरिक्त बिजली निर्यात की स्वीकृति तथा शीतकाल में बिजली आयात जैसे विषयों पर वार्ता हुई।

ऊर्जा मंत्री घिसिंग ने बताया कि शीतकाल के कुछ महीनों के लिए आवश्यक बिजली आयात की स्वीकृति केवल दिसंबर के आखिरी सप्ताह तक ही मिली है इसलिए आगे के महीनों के लिए भी 24 घंटे बिजली आयात की अनुमति देने का आग्रह किया गया है।

उन्होंने भारत के डे-अहेड और रियल टाइम मार्केट में बिजली निर्यात के दौरान हर वर्ष नई स्वीकृति लेने की अनिवार्यता को समाप्त कर एक बार स्वीकृति मिलने के बाद पुनः स्वीकृति न लेनी पड़े, ऐसा प्रावधान करने का अनुरोध किया। इसके साथ ही भारत के प्रसारण ढांचे का उपयोग कर बांग्लादेश को अतिरिक्त 20 मेगावाट बिजली भेजने की संभाव्यता देखते हुए इसके लिए आवश्यक सहमति प्रदान करने की मांग भी की।

घिसिंग ने कहा कि अरुण तृतीय और लोअर अरुण परियोजनाओं में वन भूमि उपयोग से जुड़ी समस्याओं के समाधान हेतु मंत्रालय और निवेश बोर्ड समन्वय कर रहे हैं। उन्होंने प्रसारण लाइन निर्माण के लिए भारत के एक्सिम बैंक की लाइन ऑफ क्रेडिट से अतिरिक्त सहायता उपलब्ध कराने का भी आग्रह किया।

भारतीय विदेश मंत्रालय में नेपाल डेस्क के प्रभारी अतिरिक्त सचिव मनु महावर ने कहा कि नेपाल में भारतीय कंपनियों द्वारा निर्माणाधीन जलविद्युत् परियोजनाओं में आ रही समस्याओं के समाधान के लिए नेपाल सरकार से सहयोग की अपेक्षा है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत–नेपाल के बीच विद्युत व्यापार और प्रसारण पूर्वाधार का विस्तार नए चरण में प्रवेश कर रहा है और इसमें उल्लेखनीय प्रगति हासिल हुई है।

बैठक में ऊर्जा मंत्रालय की सचिव सरिता दवाड़ी और चिरंजीवी चटौत, सहसचिव संदीप कुमार देव, विदेश मंत्रालय के दक्षिण एशिया डेस्क के प्रतिनिधि तथा नेपाल स्थित भारतीय दूतावास के अधिकारी उपस्थित रहे।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement