बेंजामिन नेतन्याहू का दावा-फिर इजराइल की कमान संभालेंगे, पार्टी बड़ी जीत की ओर | The Voice TV

Quote :

बड़ा बनना है तो दूसरों को उठाना सीखो, गिराना नहीं - अज्ञात

International

बेंजामिन नेतन्याहू का दावा-फिर इजराइल की कमान संभालेंगे, पार्टी बड़ी जीत की ओर

Date : 02-Nov-2022

 - नेतन्याहू ने अपने समर्थकों से अंतिम नतीजे आने तक इंतजार करने की बात कही

जेरुशलम, 02 नवंबर (हि.स.)। पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दावा किया है कि वह 18 माह सत्ता से दूर रहने के बाद एक बार फिर इजराइल की कमान संभालेंगे। उन्होंने बुधवार को दावा किया कि हाल ही में हुए चुनावों की मतगणना में उनकी लिकुड पार्टी बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है।

इजराइल की राजनीति में बीते चार साल से लगातार उठापटक जारी है। पिछले चार साल में पांच बार चुनाव हो चुके हैं। पांचवीं बार हुए चुनावों के लिए हुए मतदान का परिणाम जानने के लिए वोटों की गिनती का काम चल रहा है। अब तक 70 प्रतिशत वोटों की गिनती हो चुकी है। अब तक हुई गिनती के आधार पर नेतन्याहू ने दावा किया है कि उनकी दक्षिणपंथी लिकुड पार्टी शानदार जीत की ओर बढ़ रही है।

पार्टी मुख्यालय में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए नेतन्याहू ने कहा कि उनकी पार्टी ने इजराइल के लोगों का विश्वास जीत लिया है। चुनाव में उनकी पार्टी बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है। मतदान के बाद इजराइल के टीवी चैनलों ने भी सर्वेक्षण कराया था, जिनमें नेतन्याहू और उनके सहयोगियों द्वारा नई सरकार बनाने के लिए जरूरी 61 सीटें जीतकर बहुमत पाने की बात कही गयी थी।

नेतन्याहू ने अपने समर्थकों से अंतिम नतीजे आने तक इंतजार करने की बात कही है। चुनावों में जीत कर सरकार बनाने का नेतन्याहू का दावा सही साबित हुआ तो वे 18 माह बाद पुनः इजराइल के प्रधानमंत्री बनेंगे। इससे पहले वे 12 साल इजराइल के प्रधानमंत्री रह चुके हैं। पिछले साल मध्यमार्गी लैपिड उदारवादियों, दक्षिणपंथियों और अरब पार्टी के गठबंधन ने उनकी लिकुड पार्टी को परास्त कर सत्ता से बाहर कर दिया था। इजराइल में अरब वोट निर्णायक भूमिका में रहते हैं, लेकिन इस बार ये 20 फीसदी वोट तीन पार्टियों में बंट गए। इसलिए नेतन्याहू और उनकी पार्टी की जीत तय मानी जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ संजीव मिश्र

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement